Hapur News: चेहरे पर गहरे घाव, दिल्ली -लख़नऊ हाइवे -9 पर सूटकेस में मिला महिला का शव
Hapur News : लख़नऊ नेशनल हाइवे -9 पर स्थित एटीएमएस कॉलेज के पास एक लाल रंग के बंद सूटकेस में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला के मुंह पर चोटों के गंभीर निशान हैं ।
Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली -लख़नऊ नेशनल हाइवे -9 पर स्थित एटीएमएस कॉलेज के पास एक लाल रंग के बंद सूटकेस में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला के मुंह पर चोटों के गंभीर निशान हैं । राहगीर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। शव की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।
हाइवे पर मिला बंद सूटकेस में महिला का शव
पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि, सुबह के समय राहगीरों की नजर सूटकेस पर पड़ी। उन्होंने सूटकेस बंद पड़ा देखा। सूटकेस के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी की गईं। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।जिसकी सूचना राहगीरों नें पुलिस कों दी। सूचना पर पहुँचे एएसपी विनीत भटनागर, नगर सीओ, नगर कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस के बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। जाँच पड़ताल की तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योकि सूटकेस के अंदर कुछ कपड़ो के साथ महिला का शव था।पुलिस नें सूटकेस से तीन लोवर टीशर्ट कों बरामद किया हैं। पुलिस के अनुसार शव कों सूटकेस में बंद कर बाहर से लाकर फेका गया हैं।शिनाख्त छुपाने के लिए चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे।जिसकी वजह से महिला के शव शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।सूटकेस के अंदर से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि,महिला की उम्र करीब 30 से 32 वर्षीय हैं। महिला के शव की शिनाख्त के लिए दो टीमों का गठन किया गया हैं।आसपास जनपदों के सभी थानों में जांच की जा रही है कि पिछले एक या दो दिन के अंदर कोई महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई है या नही।प्रारंभिक तौर पर शव को देखकर लग रहा है कि एक से दो घदिन पहले ही महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करके यहां फेंका गया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।