Hapur News: सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डाल युवक बना रहा था भौकाल, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

Hapur News: युवाओं में तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना एक फैशन बन गया है और हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं तो ऐसा ही मामला बाबूगढ़ क्षेत्र से आया था।

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-01 16:34 IST

Hapur News ( Photo- Newstrack )

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक युवक अपराध की दुनिया में कदम रखने ही जा रहा था, लेकिन उससे पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गया।इस युवक ने एक बदमाश की सोहबत में आकर भौकाल बनाने की कोशिश की और तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दी।बाबूगढ पुलिस की नजर जैसे ही इस फोटो पर पड़ी, तो आरोपी को कट्टा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जनपद के बाबूगढ थाना इलाके के रहने वाले सरवानी गांव के आरिफ नामक युवक ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। तमंचे के साथ इस युवक की फोटो पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी, उन्होंने युवक की तलाश शुरू कर दी थी।

महंगा पड़ा तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने का शौक

दरअसल, युवाओं में तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना एक फैशन बन गया है और हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं तो ऐसा ही मामला बाबूगढ़ क्षेत्र से आया था। जहां एक युवक ने तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर वायरल कर दिया था जिसके बाद ही है यह कार्रवाई हुई है। पुलिस नें मुखबिर की सूचना युवक को आम के बाग ग्राम श्यामपुर जट्ट जाने वाले रास्ते सें गिरफ्तार किया हैं।पूछताछ मे आरोपी नें अपना नाम थाना बाबूगढ के ग्राम सरवानी गांव का रहने वाला आरिफ पुत्र रजा हुसैन बताया हैं।

पुलिस नें आरोपी को भेजा जेल

इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल फोटो से संबंध एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी ग्राम सरवानी थाना बाबूगढ निवासी आरिफ पुत्र रजा हुसैन हैं, आरोपी के पास सें एक अवैध तमंचा मय एक कारतूस को बरामद किया हैं। पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की है ।

Tags:    

Similar News