हरदोई: पुलिसकर्मी से रुपए के लेन-देन का ऑडियो वायरल, प्रभारी निरीक्षक निलंबित
एक पुलिस कर्मी से रुपये लेनदेन के मामले में एसपी अनुराग वत्स ने माधौगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश आनंद को निलंबित कर दिया है। दरअसल रुपये के लेन देन का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।;
हरदोई: हरदोई के एक प्रभारी निरीक्षक को एक पुलिसकर्मी से किसी प्रकरण को लेकर रुपए के लेन-देन की बात करना भारी पड़ गया है। पूरे मामले में एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है और प्रकरण की जांच बैठा दी है। जांच के बाद अब कड़ी कार्यवाही की बात भी सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें:Sarkari Naukri: यहां निकली है बंपर भर्ती, 90 हजार तक सैलरी, जल्द करें अप्लाई
संज्ञान में लेकर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किया है
एक पुलिस कर्मी से रुपये लेनदेन के मामले में एसपी अनुराग वत्स ने माधौगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश आनंद को निलंबित कर दिया है। दरअसल रुपये के लेन देन का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसको संज्ञान में लेकर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किया है। प्रकरण की एएसपी पश्चिमी को जांच सौंपी गई है।जांच के बाद पूरे मामले में कार्यवाई होगी।
दरअसल हरदोई में जब एसपी के पद पर अनुराग वत्स को तैनाती मिली थी उसी समय उन्होंने पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों को अपनी मंशा से अवगत कराते हुए स्प्ष्ट कर दिया था कि उन्हें अनुशासन हीनता और भ्रष्टाचार बिल्कुल पसंद नही है।उन्होंने यह भी निर्देशित किया था कि जनता से दुर्व्यवहार भी वह बर्दास्त नही करेंगे।उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश थे कि भ्रष्टाचार करने और शिष्टाचार तोड़ने पर वह सख्त कार्यवाई करेंगे।
कई प्रभारी निरीक्षक दरोगा सिपाही सस्पेंड किए गए
एसपी ने अपने इस कार्यकाल के दौरान कई ऐसे प्रकरण देखें जिनमें भ्रष्टाचार किए जाने की बात सामने आई जिसके बाद उन्होंने कई थाना प्रभारियों सिपाहियों पर न सिर्फ कार्यवाही की बल्कि उन्हें निलंबित किया चार्ज से हटाया और उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई। कई प्रकरणों में अभी तक विभागीय जांच चल रही है और कई प्रभारी निरीक्षक दरोगा सिपाही सस्पेंड किए गए।यहां तक कि घूस लेने वालों के विरुद्ध एसपी ने मुकदमा दर्ज भी कराया।बावजूद इसके कुछ मातहत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें:बजट 2021- संभावना कम है फिर भी महामारी की मार में कुछ राहत दे सकता है बजट
ऐसे में माधौगंज के थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र आनंद का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ऑडियो में वह किसी पुलिसकर्मी से किसी प्रकरण को लेकर रुपए के लेन-देन की बात कर रहे हैं और प्रकरण में एसपी को अपनी रिपोर्ट भेज देने की बात भी उन्होंने कही। जैसे ही सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ एसपी अनुराग वत्स ने पूरे मामले की जांच सीओ बिलग्राम को सौंप दी। सीओ बिलग्राम ने अपनी जांच आख्या दी जिसमें प्रभारी निरीक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया जिसके बाद एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह को पूरे प्रकरण की जांच दे दी है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की भी बात कही जा रही है।फिलहाल एसपी के कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप है।
रिपोर्ट- मनोज तिवारी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।