Hardoi News: बार एसोसिएशन के नामांकन की प्रक्रिया हुई संपन्न, 22 पदों के लिए 59 प्रत्याशियों ने किया आवेदन

Hardoi News: बार एसोसिएशन हरदोई के चुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें 22 पदों के लिए 59 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2022-12-12 20:47 IST

 हरदोई बार एसोसिएशन

Hardoi News: बार एसोसिएशन हरदोई के चुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें 22 पदों के लिए 59 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है। एल्डर कमेटी के सदस्यों ने नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराया है। कल 13 दिसंबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच व नाम वापसी होगी।

22 दिसंबर को होगा मतदान

22 दिसंबर को मतदान व 23 को मतगणना होगी।बार एसोसिएशन के 22 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई है। जिसमें 59 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अध्यक्ष पद पर 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है। जिनमें उदयवीर सिंह भदौरिया, अरुण कुमार सिंह, रमाकांत त्रिपाठी, दिनेश चंद्र अस्थाना, रामेंद्र सिंह तोमर, जेपी त्रिवेदी, कृष्ण दत्त शुक्ला उर्फ टुल्लू बाबू रहे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 5 लोगों ने किया नामाकंन

वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। जिनमें राजीव कुमार सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, अरविंद कुमार त्रिपाठी, मोहम्मद सलीम, रमेश कुमार बाजपेई है। उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष से ऊपर में 7 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिनमें अग्नि दत्त दीक्षित, शिवनंदन लाल पांडेय, प्रदीप कुमार गुप्ता, धीरेंद्र कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह गौर, अनुज पांडे शामिल है।

उपाध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने दाखिल किया अपना नामांकन

वहीं उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष से नीचे में तीन लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिनमें विवेक कुमार त्रिवेदी, महेंद्र सिंह, सतीश कुमार शुक्ला दावेदार है। महामंत्री पद के लिए 7 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिनमें सल्तनत फात्मा, कुलदीप द्विवेदी, महेंद्र प्रताप सिंह, लाल बिहारी दीक्षित, कौशल कुमार सिंह, सुधीर कुमार यादव, आदर्श कुमार पांडेय शामिल है। कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिनमें प्रशांत मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह है।

संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। जिनमें सुबोध कुमार, प्रतिमा देवी मिश्रा (पांडेय), अखिलेश कुमार सिंह, शुभम द्विवेदी है। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के लिए 4 लोगों ने नामांकन किया है। जिनमें बसंत सिंह, रजत मिश्रा, अनिल कुमार एवं शैलेंद्र कुमार सिंह है। वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए 2 लोगों ने नामांकन किया है। जिनमें विनय कुमार गुप्ता एवं गोविंद दीक्षित है।

वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए 9 लोगों ने किया आवेदन

वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए 9 लोगों ने आवेदन किया है। कुमारी महामहिमा श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार सिंह, जगत प्रकाश, सुनील कुमार बाजपेई, अनिल कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार बाजपेई, दिनेश कुमार, धर्मवीर सिंह, उमाशंकर राजपूत है। सदस्य कार्यकारिणी के लिए कुल 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें शुभम सिंह, सोमा सैनी, नीलू द्विवेदी, आलोक कुमार तिवारी, शुभम गुप्ता, हरिओम पांडेय, रामनिवास, वेद प्रकाश गुप्ता एवं हर्षित कांत मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया है। प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। कल 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी। साथ ही 22 दिसंबर को मतदान और 23 को मतगणना होगी।

22 पदों के लिए 59 प्रत्याशियों ने नामांकन किया: वरिष्ठ सदस्य

एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य गिरीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 22 पदों के लिए 59 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए सात -सात आवेदन प्राप्त हुए है। कल 13 दिसंबर को प्रपत्रों की जांच के साथ नाम वापसी होगी। 22 को मतदान और 23 को मतगणना होगी। चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जायेगा। किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Tags:    

Similar News