हरदोई- FSDA की छापेमारी में सौ कुंतल केमिकल से बनी कचरी बरामद

संडीला इलाके में दो जगहों पर एफएसडीए की असिस्टेंट ने छापेमारी कर करीब सवा सौ कुंतल कैमिकल से बनाई गई कचरी बरामद कर उसके सैम्पल भरे है। यह हानिकारक कचरी होली पर खपाने के लिए तैयार की जा रही थी।;

Update:2019-03-06 11:56 IST

हरदोई: संडीला इलाके में दो जगहों पर एफएसडीए की असिस्टेंट ने छापेमारी कर करीब सवा सौ कुंतल कैमिकल से बनाई गई कचरी बरामद कर उसके सैम्पल भरे है। यह हानिकारक कचरी होली पर खपाने के लिए तैयार की जा रही थी।

यह भी पढ़े.....

एफएसडीए की असिस्टेंट कमिश्नर लखनऊ डॉ शशि पाण्डे को जानकारी मिली थी कि सण्डीला इलाके के इमालिहाबाद में हानिकारक कैमिकल मिक्स करके रंगीन कचरी बनाई जा रही है। इस जानकारी पर उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ बिना जिला स्तरीय टीम की जानकारी के छापेमारी की। ऐसे में सवाल ये उठता है कि स्थानीय स्तर पर मिलावटखोरी को सह दी जा रही है।

Tags:    

Similar News