Hardoi News: कोहरे के चलते आपस में भिड़े दो टैंकर, एक की मौत

Hardoi News: हादसे में एक टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-01-10 15:24 IST

Hardoi road accident

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में कोहरा एक बार फिर मुसाफिरों के लिए काल साबित हुआ है। कोहरे के कारण अब तक कई सड़क दुर्घटना सामने आई है, जिसमे कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मंगलवार की सुबह हरदोई में भी कोहरे के चलते दो टैंकरों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

टैंकरो की भिड़ंत की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को स्थानीय सी एच सी में भर्ती कराया और मृत्क के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भीषण कोहरे के चलते हादसा 

मामला मल्लवा सैंडिला मार्ग का है । जहाँ भीषण कोहरे के चलते दो टैंकर की ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसने से एक टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह टैंकर जनपद सीतापुर से मिथाईल लेकर गुजरात जा रहा था। हादसे में राजस्थान के थाना जैसलमेर निवासी चेना राम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रथम दृष्टा कोहरे के चलते हादसा होना प्रतीत होता है । मृतक के शव को क़ब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तारीख़ के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News