Hardoi News: डायल 112 के मॉडल पर बैठकर योगी के मंत्री व विधायक ने खिंचवाई फोटो, वीडियो वायरल, जाने क्या है पूरा मामला
Hardoi News: दरसल यह असली गाड़ी नहीं बल्कि उसका मॉडल भर है। रसखान प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक निवेश एवं रोजगार की थीम पर एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।;
Hardoi News: योगी सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, विधायक अलका अर्कवंशी एवं जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें तीनों लोग यूपी 112 के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं।
दरसल यह असली गाड़ी नहीं बल्कि उसका मॉडल भर है। रसखान प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक निवेश एवं रोजगार की थीम पर एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी बतौर मुख्य अतिथि पहुंची, कार्यक्रम में सण्डीला की विधायक अलका अर्कवंशी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र सहित अधिकारी लोग मौजूद रहे।
सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई है
कार्यक्रम में 30 विभागों द्वारा अपने यहां चलाये जा रहे कार्यक्रमों से सम्बंधित स्टाल भी लगवाए गए थे। जिसमें एक स्टाल पुलिस विभाग का भी था। इस स्टाल में यूपी 112 का एक मॉडल रखा गया था। जब मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रजनी तिवारी, विधायक अलका अर्कवंशी व जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र स्टालों का अवलोकन कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने यूपी 112 के मॉडल में बैठकर फोटो खिंचवाईं। इस दौरान राज्य मंत्री पीछे बैठी दिख रहीं हैं। जबकि विधायक आगे की सीट पर और जिलाध्यक्ष ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहे हैं। लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य व्यक्तियों को जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो से अवगत कराया। भारत एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास, वृद्वावस्था, निरीश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराये गये लाभार्थियों के बारे में विस्तार से बताया तथा जनपद के मुख्य दर्शनीय स्थलों एवं उद्योगों की एक क्लिप के माध्यम से भी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने आवास, पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को सहमति पत्र तथा कृषक योजना के तहत लाभान्वित कृषकों को अनुदान पर ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की। कार्यक्रम में बालिकाओं ने स्वागत व देश भक्ति गीत गाया तथा किदवई इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित खूबसूरत नाटक की मुख्य अतिथि सहित सभी ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
मंत्री ने प्रेक्षागृह के चारों ओर लगभग 30 विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विका अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, एआरटीओ दया शंकर सिंह, डीडी कृषि डा. नन्द किशोर, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. विनीता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।