Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में गौकशी करने वाले 4 गिरफ्तार, असलहा व औज़ार बरामद

Hardoi News: मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विनय यादव व कांस्टेबल शेष यादव भी घायल हो गए। घायल अभियुक्तों व पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी टड़ियावां ले जाया गया।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-07-07 09:16 IST

मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल (Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में थाना टड़ियावां पुलिस, स्वाट व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा 04 शातिर गोकश अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर गोकश घायल हुए हैं, जिनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व मांस काटने के औजार बरामद किया है।

बता दें कि 5 जुलाई को थाना टड़ियावां क्षेत्रांतर्गत खारजा नहर के किनारे झाडियों में 02 बैलों के अवशेष पड़े मिले थे। पुलिस टीम द्वारा जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि श्याम कुमार पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम अयारी के दिनांक 03 जुलाई की रात्रि में उनके 02 बैल खेत में उनकी ट्यूबवैल पर बंधे थे, वह तभी से गायब हैं, जिसके संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण घटनास्थल कर घटना के संबंध गहनता से जांच की गयी एवं वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

जवाबी कार्रवाई में दो गौकशी करने वाले हुए घायल

पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों को गठित कर लगाया गया था। इसी क्रम में 06 जुलाई की रात थाना टड़ियावां पुलिस, स्वाट व एसओजी व सर्विलांस टीम थाना टड़ियावां क्षेत्र के हरिहरपुर होते हुए अयारी पुल से हर्रई पुल की ओर जा रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अलीशाबाद ईदगाह के निकट मौजूद हैं, जो गोकशी का कार्य करते है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग गए।

पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करते हुए अभियुक्तों को रामलाल की बगिया वहद ग्राम हर्रई के निकट घेराबंदी की गयी तो अभियुक्तों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायरिंग की गई, जिसमें 02 अभियुक्त मोहम्मद उर्फ मोहम्मद अहमद पुत्र लाला कुरैशी उम्र करीब 32 वर्ष के दाहिने पैर में व अभियुक्त सिद्दीक पुत्र शफीक उम्र करीब 30 वर्ष सर्वनिवासीगण मोहल्ला लालपीर कस्बा गोपामऊ थाना टडियावाँ जनपद हरदोई के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों के अन्य 02 साथी अजय पुत्र धर्मपाल उम्र 20 वर्ष निवासी लालपुर भैंसरी थाना टडियावाँ व नन्हे पुत्र मेवाराम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम शंकरपुर मजरा लालपुर भैंसरी थाना टडियावां को भी मौके से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के 03 अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 माँस काटने वाला चाकू, 02 लकड़ी काटने का ठीहा, 04 बोरी प्लास्टिक, 40 प्लास्टिक की काली पैकिंग पन्नी, 01  बाँका, 01 रस्सी बरामद की गयी । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विनय यादव व कांस्टेबल शेष यादव भी घायल हो गए। घायल अभियुक्तों व पुलिसकर्मियों को उपचार हेतु सीएचसी टड़ियावां ले जाया गया। 

Tags:    

Similar News