Hardoi News: गोमती के तट पर बसे 41 राजस्व गाँव बनेंगे 'मॉडल गाँव', यह होगा कार्य
Hardoi News: इन गांवों को मॉडल गांव के तौर पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन गांवों को विकसित किया जाएगा।;
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: हरदोई के 6 ब्लॉक के 36 ग्राम पंचायत के 41 राजस्व गांव का अब कायाकल्प होगा। इन गांवों को मॉडल गांव के तौर पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन गांवों को विकसित किया जाएगा। गोमती के तट पर बसे गांव को ठोस एवं तरल अपशिष्ट मुक्त कर मॉडल बनाने के निर्देश शासन स्तर से पंचायती राज विभाग की ओर से जारी हुए हैं। इसी के साथ शासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक करवाए गए कार्यों का ब्योरा भी तलब किया है। गंगा, गोमती को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार लगातार अभियान चला कर कार्य कर रही है। एक बार फिर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीलीभीत से 960 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद गाजीपुर जनपद में मां गंगा में मिलने वाली गोमती को अविरल को स्वच्छ बनाने की कवायत शुरू हो गई है।
स्वछ भारत मिशन के तहत होगा कार्य
निदेशक पंचायती राज ने बताया कि गोमती के तट के किनारे बसे गांव में स्वच्छता से संबंधित कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत गोमती को अविरल बनाने के लिए जनपद के टडीयावा, पिहानी,हरियावा, अहिरोरी, कोथावा, भरावन विकासखंड के 36 ग्राम पंचायत के 41 राजस्व गांव का स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा।
हरदोई जनपद के जिन ग्राम पंचायत को चुना गया है वह गांव गोमती नदी के किनारे स्थित है। यहां पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत सोख्ता, नाली निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार, घर-घर कचरा प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन के साथ पेज 2 के तहत सार्वजनिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय बनाकर खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा ।योजना के तहत गांव को मॉडल बनाया जाएगा।