Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में फ़रार चल रहा आरोपी गिरफ़्तार, आरक्षी भी घायल

Hardoi News: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, 02 कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update: 2024-06-14 13:40 GMT

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के नेतृत्व में थाना बिलग्राम व स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम द्वारा हत्या के प्रयास करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, 02 कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया है। 13 जून को समय करीब रात 10 बजे थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि राहुल राठौर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना बिलग्राम ऑटो रिक्शा चलाकर पीपल चौराहे से ऊपर कोट जाते समय रास्ते में अन्ना उर्फ फैज़ान पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला खुर्दपुर थाना बिलग्राम व सूफ़ील पुत्र अद्या निवासी मैदानपुरा थाना बिलग्राम साथ में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आटो रिक्शा में बैठने को लेकर विवाद हो गया जिसमें अन्ना उर्फ फैज़ान ने राहुल की गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।

घायल राहुल को उपचार के लिए सीएचसी बिलग्राम लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया। वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

आरोपी ने पुलिस टीम पर किया फ़ायर

पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा इस घटना का गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों को गठित कर लगाया गया था। थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में गुलाबबाडी तिराहे पर मामूर थी की तभी मुखबिर से सूचना मिली कि विगत रात्रि में आटो चालक को गंभीर रुप से घायल करने वाला अभियुक्त कन्नौज-बिलग्राम मार्ग पर स्थित पावर हाउस के निकट यूकेलिप्टस के बाग में मौजूद हैं। सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी की गयी जिस पर अभियुक्त द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश अन्ना उर्फ फैज़ान पुत्र इरफान उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मोहल्ला खुर्दपुरा थाना बिलग्राम के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद हुआ। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरक्षी आकाश पंवार भी घायल हो गये। घायल बदमाश व घायल पुलिस कर्मी को उपचार हेतु सीएचसी बिलग्राम भिजवाया गया।

Similar News