एक जुलाई से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियानः डा. रोहताश कुमार
Hardoi: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 29 जून को होगी।;
Hardoi News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। उन्हांने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभारी नियंत्रण तथा कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों के कार्यो एवं दायित्वों को निर्धारित किया गया है।
सीएमओ ने बताया कि ब्लाक स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठकें ब्लाक स्तर पर 20 जून को आयोजित होगी और प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक 22 जून को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत की जायेगी। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर के नोडल अध्यापकों द्वारा संवेदीकरण कार्य ब्लाक वार योजना बनाकर 24 से 27 जून के मध्य पूर्ण की जायेगी, नगर पालिकाओं में संवेदीकरण की बैठक 25 जून को तथा नगर पंचायतों में बैठक 26 जून होगी।
ब्लाक स्तरीय प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियों संवेदीकरण बैठक 27 व 28 जून तक पूर्ण करायी जायेगी और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु ब्लाक तथा जनपद स्तरीय संबंधित विभाग के अधिकारी माइक्रोप्लान 27 जून को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।
सात जुलाई को तैयार होगा दस्तक अभियान के लिए माइक्रोप्लान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 29 जून को होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह सात जुलाई को प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दस्तक अभियान हेतु माइक्रोप्लान तैयार किया जायेगा और माइक्रोप्लान के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों द्वारा संवेदीकरण कार्य तीन से आठ जुलाई के मध्य पूर्ण कराया जायेगा। सीएमओ ने समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समय सारणी के अनुसार समस्त निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन के साथ अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संपादित की जाने वाली गतितिविधियों में समन्वय बनाकर सहयोग प्रदान करें।