Hardoi News: नोडल अधिकारी के सामने सड़कों पर घूमते मिले अन्ना मवेशी, शासन के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन

Hardoi News: जनपद में 4 से 6 डिग्री के सर्द तापमान में भी किसान अपनी फसल की रखवाली खेत में रहकर करने को मजबूर है। किसान लगातार जिला प्रशासन से मवेशियों को लेकर शिकायत करते आ रहे हैं।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-01-13 16:07 IST

हरदोई में सड़कों पर घूमते मिले अन्ना मवेशी (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: सड़कों पर घूमने वाले आवारा अन्ना समावेशियों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में किसान सबसे ज्यादा अन्ना मवेशियों के आतंक से परेशान है। किसान रात रात भर जाग कर खेतों की रखवाली करने को मजबूर है। जनपद में 4 से 6 डिग्री के सर्द तापमान में भी किसान अपनी फसल की रखवाली खेत में रहकर करने को मजबूर है। किसान लगातार जिला प्रशासन से मवेशियों को लेकर शिकायत करते आ रहे हैं।

शहर से लेकर राजमार्गों तक पर अन्ना मवेशियों का जमावड़ा देखने को मिल जाएगा। शहर के प्रमुख मार्गों पर भी अन्ना मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है जिससे आए दिन कोई ना कोई हादसे में घायल भी होता रहता है। हाल ही में शासन द्वारा गौ आश्रय स्थलों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ आवारा अन्ना भविष्य को संरक्षित कर गौशाला में पहुंचाने के निर्देश दिए थे लेकिन धरातल पर शासन के निर्देशों का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। जिला प्रशासन के दावे कागजो में 60 फीसदी से अधिक आवारा मवेशियों को आश्रय स्थल तक पहुँचाने के हैं। शासन के आदेशों का कितना पालन जिला कर रहा है इसको लेकर आज जनपद में नोडल अधिकारी अभिषेक सिंह भी आए हुए हैं। अधिकारी के जनपद में होने के बाद भी सड़कों पर अन्ना मवेशियों का घूमना लगातार जारी है।

बदहाल है गौ आश्रय स्थल

अन्ना मवेशियों को आश्रय स्थल भिजवाने और आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने आज जनपद में नोडल अधिकारी अभिषेक सिंह हरदोई आए हुए हैं। नोडल अधिकारी के सामने जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल गई।हद तो जब हो गई जब नोडल अधिकारी को निरीक्षण रजिस्टर ही गायब मिला। नोडल अधिकारी के सामने कूड़ेदान व सड़कों व अन्ना मवेशी खड़े नजर आए।

नोडल अधिकारी अभिषेक सिंह बिलग्राम के चांदपुर में निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां अभिषेक सिंह को निरीक्षण रजिस्टर ही नहीं मिला। ग्रामीण इलाकों में अन्ना पशु आश्रय स्थल में कम बल्कि सड़कों और खेतों में ज्यादा मवेशी नजर आए। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है नोडल अधिकारी के जनपद में आने से पहले सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने भी गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया था जहां उन्हें भारी अनियमितता मिली थी।

सीडीओ को गौशाला में टीन शेड के स्थान पर पॉलिथीन लगी मिली तो कह टीन ही नदारत मिला। स्थाई आश्रय स्थल से ज्यादा खराब अस्थाई पशु आश्रय स्थल की हालत है। सर्दियों में अन्ना मवेशियों का झुंड चौराहा पर जलने वाले अलाव के पास बैठा दिख जाएगा लेकिन हैरत की बात यह है कि जिम्मेदारों को सड़कों पर व चौराहा पर घूमने वाले आवारा अन्ना मवेशी नजर ही नहीं आते हैं।

Tags:    

Similar News