Hardoi News: पुलिस पर रुपये मांगने व फ़र्ज़ी मुकदमे में फसाने का आरोप, एसपी से कार्रवाई की माँग

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं।इस बार एक युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उसे थाने में बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई व उसे गुंडा एक्ट में बंद करने की धमकी दी गई है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-16 22:35 IST

Hardoi News_ (social media)

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं।इस बार एक युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उसे थाने में बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई व उसे गुंडा एक्ट में बंद करने की धमकी दी गई है। युवक ने इस मामले की शिकायत हरदोई पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। युवक के आरोप के बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को सौंप दी है। हरदोई पुलिस पर पहले भी कई बार डराने धमकाने एवं मारपीट के आरोप लग चुके हैं। पुलिस पर लगने वाला यह कोई नया आरोप नहीं है हालांकि हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के कार्यकाल में आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई जरूर इस बार हो सकती है। शहर से लेकर अलग-अलग थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों पर मारपीट, वसूली, अभद्रता के आरोप लग चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल

संडीला कोतवाली क्षेत्र के आलमनगर के रहने वाले शरीफ पुत्र साबिर अली ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को पत्र देकर व सोशल मीडिया पर वायरल कर आरोप लगाया है कि संडीला कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल राम आसरे ने उसको थाने में बुलाकर उसके साथ अभद्रता की मारपीट की व फर्जी गुंडा एक्ट में जेल भेजने की धमकी दी है। शरीफ ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह चक्कर रोड पर लोहा लंगड़ की दुकान चलाता है वहीं खेतीबाड़ी भी कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता है। 5 साल पहले गांव में राजनीतिक रंजिश में दो बार जुआ खेलने पर व बंद कर दिया गया था। इसके बाद 14 जनवरी को संडीला कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल राम आसरे ने उसे फोन किया और साहब के बुलाने की बात कही।साहब के बुलाने की बात पर जब वह संडीला कोतवाली पहुंचा तो उसको थाने के अंदर बैठा लिया गया और उस पर जबरिया जुआ खेलने की बात कहने का दबाव बनाया गया। जुआ खेलने की बात ना कहने पर उसके साथ अभद्रता की गई व उसे फर्जी गुंडा एक्ट में जेल भेजने की धमकी भी दी गई है।

पीड़ित शरीफ का आरोप है कि हेड कांस्टेबल राम आसरे द्वारा उसे ₹1 लाख रुपये की मांग भी की गई थी डर के चलते उसके द्वारा तीन लोगों से ब्याज पर रुपए लेकर ₹90000 दे दिए तब पुलिस ने उसको थाने से छोड़ा और शिकायत करने पर जेल भेजने की धमकी दी है। पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने अब न्याय के गुहार लगाई है। पीड़ित के आरोप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को मामले की जांच सौंप दी है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह शरीफ नामक व्यक्ति है जो संडीला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहते हैं। इनके द्वारा जो हेड कांस्टेबल राम आसरे पर रुपए की मांग के आरोप लगाए गए हैं इस प्रकरण में गहनता से जांच की जा रही है। इसमें प्रथम द्रष्टा जो सामने आया है उसमें पूर्व में 2015 2017 2020 2021 में जुआ अधिनियम के मुकदमा दर्ज हैं और 2024 में मारपीट का एक मुकदमा दर्ज है। पूर्व में इनके ऊपर कारवाई भी हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News