Hardoi News: हरदोई के 82 संपर्क मार्गो का होगा जीर्णोद्धार, शासन ने दी मंजूरी, बहतर होगी यात्रा

Hardoi News: लोक निर्माण विभाग की ओर से गांव के संपर्क मार्गों के छूटे हुए भाग सहित क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई थी। इस कार्य योजना को शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-16 20:16 IST

Hardoi News  (Social Media)

Hardoi News: हरदोई में लगातार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है जिससे कि इन मार्ग से होकर जाने वाले राहगीरों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके साथ ही यात्रा के दौरान किसी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े।हरदोई जनपद में हाईवे से लेकर प्रमुख मार्गो तक का जीर्णोद्धार का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर 82 गांव के संपर्क मार्गो की दशा को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।जनपद के 82 गांव के संपर्क मार्ग के नवीनीकरण और मरम्मत कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से दो करोड़ से अधिक की कार्य योजना पर कार्य करना शुरू कर दिया है। शासन की ओर से इन मार्गों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए शासन की ओर से धनराशि भी आवंटित कर दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। संपर्क मार्ग बनने से ग्रामीण क्षेत्रों को आने व जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

दो करोड़ से अधिक की है कार्य योजना

लोक निर्माण विभाग की ओर से गांव के संपर्क मार्गों के छूटे हुए भाग सहित क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई थी। इस कार्य योजना को शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था जहां से शासन ने स्वीकृति देते हुए दो करोड़ से अधिक की कार्य योजना को मंजूरी दे दी है साथ ही इसको लेकर धनराशि भी जारी कर दी गई है। शासन की ओर से काम कराए जाने की मंजूरी मिलने और धनराशि जारी होने के बाद लोकनिर्माण विभाग मार्गों ने प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। 82 गांव के मार्ग बन जाने से करीब 2 लाख से अधिक की आबादी को इसका लाभ मिलेगा वहीं जनपद के लोग गड्ढा मुक्त सड़कों पर सुखद आवागमन कर सकेंगे।

लोक निर्माण विभाग द्वारा काईमऊ मसीत से नरायनपुर, कोईलीपुरवा से धर्मपुरवा, नीर परसपुर से तारापुरवा, महुआडांडा मार्ग से भौगीपुरवा बाबा डेहुआ, पिपनी-नरायनपुर, कोथावां माल मार्ग से टिठई, श्यामदासपुर से हिमाचलनगर, अतरौली से हिरईखेड़ा, इटौली-गोपामऊ मार्ग से बरबटापुर, गोपामाऊ-पिहानी-कल्याणी मार्ग से बजेहरा, जलालपुर से मुरलीपुरवा, साखिन मार्ग से कोटरा, तिलईपुरवा संपर्क मार्ग, पवायां से वृंदावन संपर्क मार्ग सहित अन्य मार्गों को योजना में शामिल किया गया है।अधिशासी अभियंता आर के मौर्य ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलते ही गांव के संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराने की प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है। मार्गो की निविदा की तकनीकी निविदा 24 जनवरी को खोली जाएगी। क्रमवार मार्गो का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News