Hardoi News: कैश वैन में जमा किए बिल, लाखों का ग़बन कर ले गई संस्था, उपभोक्ता परेशान

जिले में विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने जिम्मा था। उसी संस्थान ने विद्युत उपभोक्ताओं व विद्युत विभाग को चूना लगा दिया है। इस मामले की जानकारी विभाग को तब हुई जब उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-12-11 15:57 IST

हरदोई में लाखों का ग़बन कर ले गई संस्था (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने जिम्मा था। उसी संस्थान ने विद्युत उपभोक्ताओं व विद्युत विभाग को चूना लगा दिया है। इस मामले की जानकारी विभाग को तब हुई जब उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की। उपभोक्ताओं की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराई तो जांच में मामला सही पाया गया जिसके बाद अधिकारियों द्वारा संबंधित संस्था पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा मुकदमे की जांच की जा रही है।

बिजली का बिल जमा करने वाली संस्था हरदोई में उपभोक्ताओं के बिल का लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। विद्युत विभाग में निजी संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्य लगातार सवालों घेरे में रहते हैं। कभी मीटर रीडिंग को लेकर सवाल खड़े होते हैं तो कभी बिजली के बिल को लेकर। बिजली के बिल में धोखाधड़ी ने उपभोक्ताओं की नींद उड़ा दी है। साथ ही विभाग को भी मुश्किलों में डाल दिया है। पहले से ही उपभोक्ताओं का करोड़ों रुपए का बिल बकाया चल रहा है ऐसे में लाखों रुपए के हुए ग़बन ने विभाग की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

2100 उपभोक्ताओं ने जमा किया था बिल

विद्युत विभाग द्वारा घरेलू छोटे व मध्यम उद्योगों एवं नगर के आसपास के उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में आसानी हो इसके लिए विद्युत वितरण खंड द्वितीय क्षेत्र में अधिकृत सीएससी की कैश वैन में भी बिल जमा किए जाने की सुविधा दी जा रही थी। अक्टूबर से नवंबर के बीच लगभग 2100 उपभोक्ताओं ने कैश वैन में सितंबर का बिल जमा किया। कैश वैन में लगभग 40 लाख रुपए के बिल जमा हुए। सीएससी द्वारा उपभोक्ताओं के रुपए का ग़बन कर लिया गया। इस बात की भनक जब लगी जब सितंबर का बिल अक्टूबर में समायोजन नहीं हुआ। विद्युत उपभोक्ता जब शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे तब अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच के बाद उपभोक्ताओं की शिकायत को सही पाया गया।

विद्युत विभाग को तब पता चला कि जिस कैश में विद्युत उपभोक्ता रुपए जमा कर रहे थे उसमें 2100 उपभोक्ताओं द्वारा 40 लाख 58000 की धनराशि जमा की गई थी जिसे सर्वपॉइंट ई गवर्नेंस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत संग्रहकर्ताओं के बिल आईडी में समायोजित नहीं किया गया है। इस मामले में विद्युत विभाग द्वारा शहर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है वहीं 40 लाख रुपए के ग़बन से विभाग में हड़कंप मच गया है जिन उपभोक्ताओं ने कैश वैन में रुपए जमा कराए थे। उनकी भी नींद उड़ गई है। उपभोक्ता लगातार अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं वही अधिकारी लगातार कोई न कोई निष्कर्ष निकालने का आश्वासन विद्युत उपभोक्ताओं को दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News