Hardoi News: ध्यान दें यात्रीगण! कोहरे के चलते लेट हो रहीं ये ट्रेने
Hardoi News Today: हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें कोहरे को लेकर 1 घंटे से अधिक की देरी से हरदोई पहुंची। इन ट्रेनों में नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली 12230 लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 4:42 मिनट से 1 घंटा 54 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।;
Hardoi News in Hindi: कोहरे का असर अभी उत्तर प्रदेश से समाप्त नहीं हो रहा है। कोहरे के चलते हरदोई आने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से संचालित हो रही हैं। कोहरे से सबसे ज्यादा समस्या प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। हरदोई से होकर प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस लगातार अपने निर्धारित समय से 6 से 8 घंटे की देरी से संचालित हो रही है। इसके साथ ही नई दिल्ली अमृतसर से आने व जाने वाली ट्रेनों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। कोहरे व शीत लहर में भी हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने की समुचित व्यवस्थाएं नजर नहीं आ रही हैं। एक और जहां भारतीय रेल वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों को देश में संचालित कर रहा है वहीं अब तक भारतीय रेल कोहरे से निपटने के लिए कोई भी व्यापक डिवाइस नहीं बना पाया है। कोहरे में लगातार ट्रेनों के घंटों की देरी से संचालित होने से यात्रियों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इन ट्रेनों पर अतिरिक्त पड़ा कोहरे का असर
हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें कोहरे को लेकर 1 घंटे से अधिक की देरी से हरदोई पहुंची। इन ट्रेनों में नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली 12230 लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 4:42 मिनट से 1 घंटा 54 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सहारनपुर से चलकर मेरठ के रास्ते प्रयागराज जाने वाली 14242 नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात के 3:00 बजे से 8 घंटा 50 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 12232 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:25 मिनट से 2 घंटा 53 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली 130102 एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:10 मिनट से 1 घंटा 52 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, प्रयागराज संगम से चलकर बरेली जाने वाली 14307 मुगलसराय एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 8:09 मिनट से 1 घंटे की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
जम्मू तवी से चलकर कोलकाता जाने वाली ट्रेन 13152 सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 2:18 मिनट से 3 घंटा 38 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। लखनऊ से चलकर मेरठ सिटी जाने वाली बाइक 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 3:58 मिनट से 2 घंटे 7 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 3:30 मिनट से 4 घंटा 7 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर से चलकर सहरसा जंक्शन जाने वाली 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम के 4:54 मिनट से 2 घंटे 15 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लगातार घंटों की देरी से संचालित होने से यात्रियों को असुविधा उठानी पड़ रही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले यात्री लगातार सहयोग केंद्र पर अपनी ट्रेन की स्थिति को लेकर पूछताछ करते हैं नजर आए।