Hardoi News: हरदोई में इस दिन से शुरू होगी ऐतिहासिक राम लीला, राम बारात और रावण वध का दिन निर्धारित
Hardoi News Today: हरदोई के नुमाइश मैदान में रामलीला की शुरुआत 22 जनवरी को गणेश पूजन के साथ होगी।रामलीला में 28 फरवरी को रावण वध और रामराज्य अभिषेक का मंचन किया जाएगा।;
Hardoi News in Hindi: हरदोई में ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। मेला कमेटी की ओर से रामलीला मंचन की तैयारी को पूरा कर लिया गया है। गणेश पूजा के साथ हरदोई की ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत नुमाइश मैदान में हो जाएगी।ऐसा कहा जाता है कि रामलीला की शुरुआत होने के साथ ही हरदोई में प्रतिवर्ष नुमाइश मैदान में लगने वाली नुमाइश की भी शुरुआत होती है। हरदोई जनपद के लोगों को इस नुमाइश का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस नुमाइश में जनपद के कोने-कोने से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। हरदोई के नुमाइश मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला में रावण दहन भी होता है। रावण दहन को देखने के लिए जनपद के कोने-कोने से लोग एकत्र होते हैं। जनपद में रावण दहन अक्टूबर के स्थान पर फरवरी में किया जाता है।
5 फरवरी को निकलेगी राम बारात
हरदोई के नुमाइश मैदान में रामलीला की शुरुआत 22 जनवरी को गणेश पूजन के साथ होगी।रामलीला में 28 फरवरी को रावण वध और रामराज्य अभिषेक का मंचन किया जाएगा। 22 जनवरी से शुरू हो रही रामलीला में ऐतिहासिक राम बारात भी शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाती है जिसको देखने के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इस वर्ष 5 फरवरी को हरदोई के नुमाइश मैदान से राम बारात को निकाला जाएगा। मेला कमेटी की ओर से बताया गया की 4 फरवरी को धनुष भंग लीला का मंचन व 22 फरवरी को लंका दहन का भी मंचन किया जाएगा।3 मार्च को कवि सम्मेलन चार व पांच मार्च को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू हरि बहादुर श्रीवास्तव स्मृति गीत गायन, 7 मार्च को मुशायरा 8 मार्च को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।9, 10 व 11 मार्च को विराट दंगल का आयोजन होगा जहां प्रदेश व देश के कोने-कोने से पहलवान दांव पेंच आजमाएंगे। 10 मार्च की शाम को मां भगवती का जागरण और 11 मार्च को कन्या भोजन का आयोजन किया जाएगा।