Hardoi News: भाजपा नेता की पत्नी व माँ के साथ टप्पेबाज़ी, आभूषण-नगदी लेकर हुए फरार

शहर के मंगलीपूर्वा के रहने वाले भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा की पत्नी व माँ इस बार टप्पेबाज़ी का शिकार हुई है। टप्पेबाज़ी की सूचना मिलते ही पुलिस ने शिकार हुई महिलाओं से जानकारी ली।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-12-26 17:26 IST

हरदोई में भाजपा नेता की पत्नी व माँ के साथ टप्पेबाजी (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में बीते 2 महीने में अपराध का ग्राफ तेजी से बड़ा है। जनपद में लूट, अपहरण, चोरी, टप्पेबाजी, स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। जनपद में चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं तो आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से सामने आती रहती है।हरदोई जनपद टप्पेबाजो व चोरों का पहला पसंदीदा जनपद बन गया है। संडीला, हरदोई, बिलग्राम, शाहाबाद में हुई टप्पेबाजी का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई थी कि जनपद में एक और टप्पेबाजी ने हड़कंप मचा दिया है। इस बार के टप्पेबाजी लाखों रुपए की बताई जा रही है।

शहर के मंगलीपूर्वा के रहने वाले भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा की पत्नी व माँ इस बार टप्पेबाज़ी का शिकार हुई है। टप्पेबाज़ी की सूचना मिलते ही मौके पर शहर कोतवाली पुलिस समेत को सिटी मौके पर पहुंचे और टप्पे बाजी की शिकार हुई महिलाओं से जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाज़ी की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही टप्पेबाजो को गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी।

आभूषण समेत नगदी व मोबाइल ले उड़े टप्पेबाज़

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहे से बड़े चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग का है। यह वह चौराहा है जो शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा माना जाता है। सिनेमा चौराहा से बड़े चौराहे जाने वाला मार्ग शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली मार्केट है यहां कई बड़े ज्वेलर्स की भी दुकानें हैं साथ ही बड़े कपड़ा व्यापारियों के भी शोरूम है। शहर के अधिकांश लोग सिनेमा चौराहे से बड़े चौराहे के बीच दुकानों से खरीदारी करने के लिए आते हैं। ऐसे में टप्पेबाजी की घटना ने हड़कंप मचा के रख दिया है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठा रहे थे साथी इस घटना से शहर कोतवाली पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

लोगों का कहना है कि पुलिस बेगुनाहों पर दबंगई दिखाकर अपनी खाकी की शान बढ़ा रही है जबकि अपराधियों को पकड़ने में हरदोई पुलिस नाकाम है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ही मंगली पुरवा के रहने भाजपा नेता मुकुल सिंह की माँ व पत्नी भूमिका सिंह खरीदारी करने के लिए सिनेमा चौराहे से बड़े चौराहे जाने वाले मार्ग पर आई हुई थी। इसी बीच टप्पेबाजो ने इन्हें अपना शिकार बनाया और इन्हें तांत्रिक, जादू टोना की बातें बताकर इनके पास आभूषण व मोबाइल को एक पर्स में रख लिया और पर्स लेकर फरार हो गए।

भाजपा नेता की पत्नी भूमिका सिंह ने जब अपनी सास से पर्स संबंधित जानकारी ली तब उन्हें लगा कि वह टप्पे बाजी का शिकार हो गई है जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई मौके पर परिजन व पुलिस पहुंची। पीड़ित भूमिका सिंह ने बताया कि टप्पेबाज़ उनके पास से ₹20000 नगद, सोने की चेन व अंगूठी समेत एक आईफोन 13 लेकर चले गए हैं। पीड़ित भूमिका सिंह बताया कि लगभग लाखों के सामान टप्पेबाजो ने हाथ साफ़ किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहे पर टप्पेबाजी की घटना हुई है।पुलिस द्वारा पीड़ित महिलाओं से तहरीर ली जा रही है। अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News