Hardoi News: सीडीपीओ का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

Hardoi News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पिहानी में तैनात सीडीपीओ आंगनबाड़ी सहायिका से रिश्वत के तौर पर 20 हज़ार रुपये लेते हुए दिखाई दे रहीं हैं। इस बारे में डीएम एमपी सिंह ने सारे मामले की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-10-05 22:10 IST

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: बाल विकास पुष्टाहार महकमें में रिश्वत लेने और देने का खुला खेल खेला जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पिहानी में तैनात सीडीपीओ आंगनबाड़ी सहायिका से रिश्वत के तौर पर 20 हज़ार रुपये लेते हुए दिखाई दे रहीं हैं। इस बारे में डीएम एमपी सिंह ने सारे मामले की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो पिहानी ब्लाक का बताया गया है। वीडियो में सामने सलवार सूट पहने खड़ी सीडीपीओ बताई जा रही है, वहीं अपने हाथ में रुपये लेते हुए हंस कर तारीख के बारे में बोल रहीं हैं और वीडियो में नज़र नहीं आने वाली आंगनबाड़ी सहायिका बताई गई है, अपने हाथ से सीडीपीओ को 5-5 सौ के नोट दे रही है।

डीएम ने डीडीओ को सौपी मामले की जाँच

बताया गया है कि सीडीपीओ ने 20 हज़ार रुपये लिए। वीडियो वायरल होते ही बाल विकास पुष्टाहार महकमें में खलबली मच गई है। डीएम एमपी सिंह का कहना है कि सारे मामले की गहराई से जांच करा कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।  डीएम एमपी सिंह ने रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच डीडीओ को सौंपी है। जांच का ज़िम्मा मिलते ही डीडीओ ने मामले से जुड़े हर एक पहलू को खंगालना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जांच में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी बरती जाएगी।

Tags:    

Similar News