Hardoi News: स्टंट के चक्कर में जान झोखिम में डाल रहे बच्चे, ज़िम्मेदार बेख़बर

Hardoi News: इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चों के सड़कों पर स्केटिंग करने की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। बच्चे सड़कों पर बिना किसी डर के स्केटिंग करते हुए नजर आते हैं।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-12-13 17:29 IST

हरदोई में स्टंट के चक्कर में जान झोखिम में डाल रहे बच्चे (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चों के सड़कों पर स्केटिंग करने की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। बच्चे सड़कों पर बिना किसी डर के स्केटिंग करते हुए नजर आते हैं। हालांकि बच्चों के स्केटिंग करने से किसी भी दिन किसी बड़े हादसे की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं चौराहे पर ट्रैफिक का जिम्मा संभालने वाले पुलिसकर्मी भी बच्चों को इस बावत जागरूक करने की बजाय बच्चों की स्केटिंग का लुफ्त उठाते हैं।

हरदोई में बच्चे सुबह-शाम को शहर के प्रमुख मार्गों पर स्केटिंग करते हुए नजर आ जाएंगे। इन बच्चों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक शामिल है। स्केटिंग करने वाले बच्चे स्केटिंग करते समय हाथ में सेल्फी स्टिक व गोप्रो लेकर वीडियो भी बनाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में पहले से ही जनपद में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है।आए दिन सड़कों पर सड़क हादसे देखने को मिलते हैं।ऐसे में बच्चों के सड़क पर स्केटिंग करने से किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

बड़े वाहनों के सामने चलाते है स्केट्स

सड़कों पर स्केटिंग करते हुए बच्चे सामने से आ रहे तेज गति के वाहनों के सामने से भी गुजरते हैं साथ ही स्केटिंग में कोई ब्रेक व्यवस्था नहीं होती है ट्रिक के द्वारा सड़क पर स्केटिंग को रोका जाता है। शहर के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी स्केटिंग का हुनर सीख रहे हैं। बच्चे शहर के शहीद उद्यान में भी जमकर स्केटिंग करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्चे बड़े वाहनों के पास से स्केटिंग करते हुए निकलते हैं।

शहर के हर चौराहे पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस स्केटिंग करने वालों पर खामोशी बनाए हुए हैं। शायद जिम्मेदारों को किसी अप्रिय घटना का इंतजार है।बच्चे वीडियो वायरल करने के चक्कर में सड़कों पर स्केटिंग करके वीडियो बना रहे हैं। स्केटिंग करने वाले बच्चो ने बताया कि शहर में खेल को लेकर कोई भी स्थान नहीं हैं। बच्चे स्कूल के मैदान व पुलिस लाइन में ज़्यादातर खेल खेलते हैं। वहीं कुछ खेल के लिए भी जनपद में प्रबंध होना चाहिए जिससे हम लोग सड़को पर ना चलाकर खेल के मैदान में स्केटिंग करे।

Tags:    

Similar News