Hardoi: ई- रिक्शा को ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, तीन घायल, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi: मामला सांडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पुरवा गांव के पास का है। जहां एक ट्रक चालक द्वारा पीछे से ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।;
Hardoi News: जिले में एक बार फिर कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग हादसे का कारण बन गया। राज्यमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको बेहतर उपचार के लिए हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को बेहतर उपचार के लिए पहले स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
फर्रुखाबाद जा रहे थे शादी में शामिल होने
मामला सांडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पुरवा गांव के पास का है। जहां एक ट्रक चालक द्वारा पीछे से ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ई रिक्शा ट्रक में फस गया जिसे ट्रक चालक द्वारा 100 मीटर तक घसीटते ले जाया गया। इस हादसे में मां बेटी समेत ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां बेटा समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक सांडी थाना क्षेत्र के चौधरीयापुर गांव के रहने वाले प्रमोद की पुत्री वैष्णो देवी की फर्रुखाबाद के पट्टिया गांव में ससुराल है।
वैष्णो देवी की ननद की शादी गुरुवार को है जहां जाने के लिए मानीमऊ निवासी गुफरान का प्रमोद ने ई-रिक्शा बुक कराया था। ई-रिक्शा से प्रमोद की पत्नी सुधा पुत्री महिमा और पुत्र देव और उनके भाई महेश पाल की पत्नी सुधा व पुत्र शोभित फर्रुखाबाद जा रहे थे कि तभी सांडी हरपालपुर मार्ग पर बखरियां गांव के मोड़ के पास खाली ड्रम लेकर आ रहे ट्रक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे के बाद भी ट्रक चालक रुका नहीं।
ट्रक चालक द्वारा 100 मीटर तक ट्रक में फंसे ई रिक्शा को घसीटता ले गया। इस हादसे में ई रिक्शा चालक गुफरान और प्रमोद की पत्नी सुधा और पुत्री महिमा की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।