Hardoi News: आय से अधिक सम्पति व सन शाइन सिटी मामले में ईडी ने की छापेमारी, इस सरकारी कर्मचारी की हुई गिरफ़्तारी
Hardoi News: आर्थिक अपराध शाखा द्वारा इस मामले की जांच की गई थी जिसमें साइंस सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के खातों में निवेशकों से जमीन को लेकर 350 करोड़ से अधिक रकम वसूल जाने के प्रमाण मिले थे।;
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: हरदोई में ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। ईडी ने प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी सन शाइन सिटी से जुड़े मामले को लेकर बताई गई है। ईडी ने हरदोई में एक सरकारी शिक्षिका के घर छापेमारी की। बताया गया कि सनशाइन सिटी मामले में शिक्षिका का कहीं ना कहीं हस्तक्षेप है। सन शाईन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों ने विभिन्न शहरों में किसानों से जमीन खरीद कर बड़े खेल किए थे।
आर्थिक अपराध शाखा द्वारा इस मामले की जांच की गई थी जिसमें साइंस सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के खातों में निवेशकों से जमीन को लेकर 350 करोड़ से अधिक रकम वसूल जाने के प्रमाण मिले थे। यह रकम और बड़ी होने की भी आशंका आर्थिक अपराध शाखा ने व्यक्त की थी।1 साल से लगातार इस मामले में जांच चल रही है। सनशाइन सिटी घोटाले में 60 हज़ार करोड़ की ठगी का भी आरोप सनशाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम के खिलाफ लगे। इस घोटाले में लगभग 5000 लोग ठगी के शिकार हुए थे।
प्रधान भी रह चुकी है शिक्षिका
साल भर से लगातार अलग-अलग जांच एजेंसी इस मामले की जांच कर रही हैं। उसी में अब एनफोर्समेंट डिपार्मेंट इस मामले की जांच में जुट गया है। एनफोर्समेंट डिपार्मेंट द्वारा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में इस मामले को लेकर छापेमारी की गई जिसमें हरदोई में भी छापेमारी हुई। एनफोर्समेंट डिपार्मेंट की टीम शहर कोतवाली इलाके के धीयर महोलिया इलाके में रहने वाली एक शिक्षिका के घर पहुंची। एनफोर्समेंट डिपार्मेंट द्वारा प्राथमिक विद्यालय बहर में अध्यापिका के पद पर कार्यरत शशि वाला से आय से अधिक संपत्ति मामले व सनशाइन सिटी से जुड़े मामले में पहले पूछताछ की जिसके बाद शशि बाला पत्नी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
शशिबाला मोहलिया इलाके से ग्राम प्रधान भी रह चुकी हैं।एनफोर्समेंट डिपार्मेंट के साथ केंद्रीय पुलिस के जवान भी शशिबला के घर पहुंचे थे।एनफोर्समेंट डिपार्मेंट के जनपद में की गई छापेमारी से हड़कंप मच गया।लोग तमाम तरह की चर्चाएं करने लगे। बताया गया है कि आय से अधिक संपत्ति मामले व सनशाइन सिटी से जुड़े मामले में एनफोर्समेंट डिपार्मेंट शशि बाला को गिरफ्तार कर के साथ ले गया है।