जयपुरिया इलेवन बनाम ओसिस क्रिकेट अकादमी के मध्य हुआ हेरिटेज कप का फाइनल मैच
Hardoi NEws: हेरिटेज कप का फाइनल मैच जयपुरिया इलेवन बनाम ओसिस क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। मैच में टॉस ओसिस क्रिकेट अकादमी के कप्तान सनी वर्मा ने जीता तथा पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।;
Hardoi News: स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज हरदोई हेरिटेज कप का फाइनल मैच जयपुरिया इलेवन बनाम ओसिस क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। मैच में टॉस ओसिस क्रिकेट अकादमी के कप्तान सनी वर्मा ने जीता तथा पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जयपुरिया इलेवन ने निर्धारित 37.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। जयपुरिया इलेवन की तरफ से आकाश त्रिपाठी ने 71 रन, सक्षम गुप्ता 45 रन, शिवम ने 15 रनों का योगदान दिया।
ओसिस क्रिकेट अकादमी की तरफ से लक्ष्य शर्मा 4 विकेट, सनी वर्मा 3 विकेट, सोनू, मो. शाकिब ने एक-एक विकेट लिया तथा 1 खिलाडी रन आउट हुआ। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओसिस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 27.2 ओवर मे 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। ओसिस क्रिकेट अकादमी की तरफ से लक्ष्य शर्मा 46 रन, अनुज चौहान 41 रन और वरुण ने 27 रनों का योगदान किया। वहीं जयपुरिया इलेवन की तरफ से देवाशीष चौहान 3 विकेट, आकाश अवस्थी 2 विकेट, जय प्रकाश ने 1 विकेट लिया। फाइनल मैच में ओसिस क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच लक्ष्य शर्मा रहे।
खिलाड़ियों को दिया गया पुरस्कार
फाइनल मैच में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण पूर्व रणजी खिलाडी आरिश आलम के द्वारा दिया गया। बेस्ट बैट्स मैन का अवार्ड आकाश त्रिपाठी 7 मैच 244 रन, बेस्ट बॉलर सोनू मरांडी 7 मैच 17 विकेट, बेस्ट फील्डर देवाशीष चौहान, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सनी वर्मा 7 मैच 195 रन व 13 विकेट को मिला। आज के मैच में अंपायरिंग इमरान व मोव हफीज ने की तथा स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की। इस मैच के दौरान अर्जित मित्तल, लकी गुप्ता, कुशी अग्रवाल, शिवम मिश्रा और राधा कृष्ण गुप्ता मौजूद रहे।