Hardoi News: बिजनौर में हादसे का शिकार होने से बची गंगा सतलुज, हरदोई में पड़ा असर, घंटों की देरी से पहुँची ट्रेन

Hardoi News: घटना की जानकारी से रेल प्रशासन में हड़कंभ मच गया। आनन फानन में रेल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन की कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को आगे की रवाना किया जिसके चलते डाउन ट्रैक बाधित हो गया

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-08-25 18:03 IST

 Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: बीते 1 महीने में भारतीय रेल कई बार हादसे का शिकार हो चुकी है।अभी कुछ दिन पूर्व कानपुर के निकट साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल हो जाने का मामला सामने आ चुका है जबकि इससे पहले भी कई ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो चुकी है। बीते 1 से 2 महीना में तीन से चार घटनाएं घटित हुई है। ऐसे में यात्रियों को सुरक्षा को लेकर संशय बना हुआ है। रविवार को भी उत्तर प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में दो हिस्सों में एक यात्री ट्रेन बट गई।गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन के कपलिंग टूट जाने से यह दो हिस्सों में बट गई जिसके चलते इंजन समेत कुछ बोगियां लगभग 4 किलोमीटर दूर तक निकल गई ग़नीमत यह रही कि कपलिंग टूटने से कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। घटना की जानकारी से रेल प्रशासन में हड़कंभ मच गया। आनन फानन में रेल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन की कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को आगे की रवाना किया जिसके चलते डाउन ट्रैक बाधित हो गया

हरदोई पहुँचने वाली ट्रेन पर पड़ा असर

बिजनौर में फिरोजपुर से चलकर धनबाद जा रही 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस की कपलिंग टूट जाने से दो हिस्सों में बट गई। गंगा सतलुज एक्सप्रेस के कपलिंग टूट जाने के चलते ट्रैक बाधित हो गया जिसके चलते पीछे से आ रही ट्रेनों को जहां की तरह रोक दिया गया।गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूटने का असर हरदोई रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। हरदोई रेलवे स्टेशन पर गंगा सतलुज एक्सप्रेस के पहुंचने का समय सुबह 7:46 मिनट है यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 7 घंटे 15 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रैक बाधित हो जाने के चलते गंगा सतलुज एक्सप्रेस के पीछे चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई जिसमें हरदोई आने वाली 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह के 8:24 मिनट से 4 घंटे 12 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के घंटों लेट पहुंचने का असर उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित भर्ती परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों पर देखने को मिला। दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी गंगा सतलुज एक्सप्रेस व पंजाब मेल से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के घंटों की देरी से संचालित होने के चलते उन्हें अन्य वैकल्पिक संसाधनों का प्रयोग कर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना पड़ा।


Tags:    

Similar News