Hardoi News: एक जनवरी से पुराने नंबरों के साथ चलेंगी स्पेशल पैसेंजर

Hardoi News: बालामऊ से चलकर सीतापुर जाने वाली 04353 स्पेशल पैसेंजर 1 जनवरी 2025 से 54321 नंबर के साथ संचालित होगी, सीतापुर से चलकर बालामऊ जाने वाली 04354 स्पेशल पैसेंजर 54322 पैसेंजर के नंबर से संचालित होगी|;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-11-26 16:10 IST

एक जनवरी से पुराने नंबरों के साथ चलेंगी स्पेशल पैसेंजर (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 1 जनवरी से उनके पुराने नंबर से होगा।रेल प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल के तौर पर चलाए जा रहा था। स्पेशल पैसेंजर बनाकर चल रही ट्रेनों में यात्रियों को अधिक किराया लग रहा था जिसे कुछ माह पूर्व रेल प्रशासन ने समाप्त कर दिया था।

रेल प्रशासन की ओर से जारी हुए निर्देश में ट्रेनों का किराया पुराने पैसेंजर ट्रेनों के किराया के आधार पर कर दिया था जबकि ट्रेनों का नंबर 1 जनवरी से बदलने के निर्देश जारी किए थे। हरदोई व बालामऊ से होकर जाने वाली पांच पैसेंजर ट्रेन 1 जनवरी 2025 से अपने पुराने नंबर से संचालित की जाएंगे जिसके लिए रेल प्रशासन की ओर से पुराने नंबर पैसेंजर ट्रेनों के जारी कर दिए गए हैं। पुराने पैसेंजर ट्रेनों के नंबरों की फीडिंग का काम भी सिस्टम में जारी है।

शाहजहांपुर लखनऊ पैसेंजर का बदला नंबर

बालामऊ से चलकर सीतापुर जाने वाली 04353 स्पेशल पैसेंजर 1 जनवरी 2025 से 54321 नंबर के साथ संचालित होगी, सीतापुर से चलकर बालामऊ जाने वाली 04354 स्पेशल पैसेंजर 54322 पैसेंजर के नंबर से संचालित होगी, बालामऊ से चलकर शाहजहांपुर जाने वाली 04305 स्पेशल पैसेंजर 54329 पैसेंजर नंबर से संचालित होगी, शाहजहांपुर से चलकर बालामऊ जाने वाली 04306 स्पेशल पैसेंजर 54330 पैसेंजर के नंबर से संचालित होगी, लखनऊ से चलकर बालामऊ जाने वाली 04355 स्पेशल पैसेंजर 54331 पैसेंजर के नंबर से संचालित होगी, बालामऊ से चलकर लखनऊ जाने वाली 04356 स्पेशल पैसेंजर 54332 के नंबर से संचालित की जाएगी।

बालामऊ से चलकर कानपुर जाने वाली 04341 स्पेशल पैसेंजर 54335 नंबर से संचालित होगी,कानपुर से चलकर बालामऊ जाने वाली 04342 स्पेशल पैसेंजर 54336 नंबर से संचालित की जाएगी।लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर जाने वाली 04319 स्पेशल पैसेंजर 54337 नंबर से संचालित होगी, शाहजहांपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली 04320 स्पेशल पैसेंजर 54338 नंबर के साथ संचालित की जाएगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि सभी स्पेशल पैसेंजर के नंबर उनके पुराने नंबर से 1 जनवरी 2025 से संचालित होंगे। रेल अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि 1 जनवरी से ट्रेनों के टाइम टेबल और नंबर की जांच अवश्य कर ले।

Tags:    

Similar News