Hardoi News: हरदोई में युवक पर लगा लव जिहाद का आरोप, दिल्ली से युवती को लाकर किया निकाह, जांच में जुटी पुलिस
Hardoi News: ।संगठन के नेता का कहना है की युवती का नाम हिंदू जैसा है और आरोपी युवक उसे दिल्ली से हरदोई निकाह करने के लिए लेकर आया था। हरदोई में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।;
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां एक विशेष समुदाय के युवक पर हिंदू समुदाय की युवती को बहला फुसला कर हरदोई लाने का आरोप लगाया गया है। मामले की सूचना हिंदू संगठन द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अब पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है।संगठन के नेता का कहना है की युवती का नाम हिंदू जैसा है और आरोपी युवक उसे दिल्ली से हरदोई निकाह करने के लिए लेकर आया था। हरदोई में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
हिंदू केसरिया वाहिनी ने की पुलिस से शिकायत
मामला शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरियापुर विक्कू का है जहां केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के नेताओं ने एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा और लव जिहाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हिंदू संगठन के नेताओं ने युवक पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा हिंदू समुदाय की युवती से निकाह कर हरदोई लाया। आरोपी युवक दिल्ली में एक निजी स्कूलों में पढ़ाता था और वहां पढ़ने वाली एक किशोरी से प्रेम प्रसंग में फँसा कर निकाह कर लिया।
केसरिया हिंदू वाहिनी के नेता पवन रस्तोगी ने बताया कि उनको आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक हाफिज हैं जो एक किशोरी को पढ़ाते पढ़ाते दिल्ली से शाहाबाद ले आया है और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे निकाह कर लिया। पवन रस्तोगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन का कानून है ही नहीं। शादी के लिए भी धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता उसके बाद भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन सभी घटनाओं पर केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन पूरी तरह सक्रिय है पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। इस तरह की किसी भी घटना पर हम लोग भरसर प्रयास करेंगे कि तुरंत कार्रवाई हो।
इस संबंध में शाहाबाद कोतवाल से भी बात हुई और पुलिस अधीक्षक को भी लिखकर भेजा है जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मामले को लेकर मुलाकात करेंगे। हर स्थिति में ऐसे जो दंडात्मक कार्य हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। पवन रस्तोगी ने बताया कि मौके पर हमारे साथ भारी पुलिस बल भी पहुंचा था। कुछ देरी होने के कारण लड़के को भगा दिया गया। इसकी सूचना भी उनके परिवार को पहले मिल चुके थी लेकिन लड़की को मौके से बरामद किया गया। लड़की अपने कागजात दिखा रही है लड़की अपना नाम हिंदू बताती है। धर्म परिवर्तन का सिलसिला जो लगातार चल रहा है इसमें कहीं ना कहीं यह प्रक्रियाएं आती हैं लगातार लव जिहाद जैसी घटना कठोर कानून होने के बावजूद हो रही हैं इसका खराब संदेश जाता है।