Hardoi News: हरदोई में रविवार को बंद रहेंगी शहर की सभी दुकानें, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

Hardoi News: जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार की देर शाम को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि पीसीएस परीक्षा के दृष्टिगत 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को हरदोई शहर की सभी दुकानें शाम 6:00 बजे तक बंद रखने के निर्देश जारी किए है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-22 12:02 IST

हरदोई में रविवार को बंद रहेंगी शहर की सभी दुकानें, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश (newstrack)

Hardoi News: प्रदेश में आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से और नकल विहीन बनाने को लेकर शासन स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पीसीएस की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। हरदोई जनपद में भी पीसीएस की परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरदोई पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। पीसीएस परीक्षा को लेकर हरदोई के सभी होटल फुल चल रहे हैं। परीक्षा में किसी भी तरह की अप्रिय घटना और नक़ल को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रविवार को सभी दुकानों को शाम 6:00 बजे तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेशों के बाद व्यापारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

होटल मेडिकल स्टोर रहेंगे खुले

हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार की देर शाम को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि पीसीएस परीक्षा के दृष्टिगत 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को हरदोई शहर की सभी दुकानें शाम 6:00 बजे तक बंद रखने के निर्देश जारी किए है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में व्यापार संगठनों को भी सूचित कर दिया गया है।निर्देशों का अनुपालन पूरी तरह सुनिश्चित कराया जाए। प्रशासन व पुलिस की टीम लगातार बाजारों के निगरानी करेंगी।जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की अन्य सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है।परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।जनपद में पीसीएस की परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन बनाया जाएगा।जिलाधिकारी ने बताया की पीएससी परीक्षा के दिन होटल व मेडिकल स्टोर पर पाबंदी लागू नहीं होगी।

Tags:    

Similar News