Hardoi News: हरदोई का हैरान करने वाला वीडियो, इस सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के सामने ही हो रहा ऐसा काम

Hardoi News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो संडीला की सीएससी का बताया जा रहा है। जहां संडीला के साथ-साथ आसपास के गांव से कुत्ता, बंदर काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए सीएससी पहुंचे मरीज से एक स्वास्थ्य कर्मी 30 रुपए की अवैध वसूली कर रहा है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-10-24 16:31 IST

अवैध वसूली का वीडियो वायरल (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: हरदोई जनपद में लेखपाल, पुलिसकर्मियों के बाद अब स्वास्थ्य कर्मी के रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक स्वास्थ्य कर्मी इंजेक्शन लगाने के नाम पर रुपए वसूल रहा है। जबकि जिस इंजेक्शन के नाम पर रुपए वसूले जा रहे हैं वह निशुल्क लगाया जाता है। सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, स्वास्थ्य कर्मी रैबिज का इंजेक्शन लगवाने के एवज़ में सीएचसी पहुंचे मरीज से रुपए ले रहा है। स्वास्थ्य कर्मी को किसी भी बात का कोई भी डर नहीं है। अब देखना है कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर जिम्मेदार कोई सख्त कार्रवाई करेंगे या हिदायत देकर स्वास्थ्य कर्मी को छोड़ दिया जाएगा।

वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि स्वास्थ्य कर्मी एक डॉक्टर के बगल में बैठकर अवैध वसूली कर रहा है। वही, डॉक्टर भी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा की जा रही वसूली पर मौन धारण किये हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या डॉक्टर की मिली भगत से स्वास्थ्य कर्मी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आए हुए मरीजों से धन उगाही कर रहा है। कुल मिलाकर रेबीज लगवाने के लिए सीएससी पहुंच रहे मरीजों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में जब अधिकारी से बात की गई तो उसमें वायरल वीडियो का संज्ञान होने से ही मना कर दिया। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर जिम्मेदार कोई सख्त कार्रवाई करेंगे या हिदायत देकर स्वास्थ्य कर्मी को छोड़ दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तमाम प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कर्मी के अलावा पास में बैठे डॉक्टर पर भी कार्रवाई करनी चाहिए जो की वसूली को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।

मरीजो से 30-30 रुपए लेते वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो संडीला की सीएससी का बताया जा रहा है। जहां संडीला के साथ-साथ आसपास के गांव से कुत्ता, बंदर काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए सीएससी पहुंचे मरीज से एक स्वास्थ्य कर्मी 30 रुपए की अवैध वसूली कर रहा है। वायरल वीडियो में वसूली करता दिख रहा स्वास्थ्य कर्मी वार्ड बॉय बताया जा रहा है, जो कि डॉक्टर के बगल में बैठकर मरीज से 30 रूप रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के एवज़ में वसूल रहा है। वार्ड बॉय की वसूली डॉक्टर के सामने भी बदस्तूर जारी है। डॉक्टर भी वार्ड बॉय को इस तरह की वसूली करने पर रोक नहीं रहे हैं। बल्कि यह सब डॉक्टर की आंख के सामने ही हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोग डॉक्टर व वार्ड बॉय पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


संडीला सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शरद वैश्य से जब वीडियो के वायरल होने के संदर्भ में जानकारी करना चाही तो उन्होंने पहले तो वीडियो के संज्ञान में होने से साफ मना कर दिया। डॉ शरद वैश्य ने कहा कि सीएससी पर रेबीज के इंजेक्शन लगवाने का कोई भी शुल्क नहीं है। पहले यह इंजेक्शन सप्ताह में दो दिन लगाया जाता था। उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निरीक्षण के बाद उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर रेबीज इंजेक्शन अब प्रतिदिन लगाया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो को लेकर डॉक्टर शरद वैश्य ने कहा कि पत्रकारों द्वारा वीडियो दिखाया गया है । वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कराई जाएगी । इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News