Hardoi News: हरदोई लखनऊ डाउन ट्रैक तीन घंटे तक रहा बाधित, आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित, जाने क्या थी वजह

Hardoi News Today: पुलिस द्वारा फॉरेंसिक जांच के बाद शव को लगभग तीन घंटे बाद रेलवे ट्रैक से हटाया गया जिसके बाद हरदोई लखनऊ डाउन ट्रैक सुचारू रूप से संचालित हो सका। डाउन ट्रैक बाधित होने से शाहजहांपुर की ओर से आ रही आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हो गई।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-19 12:25 IST

Hardoi To Lucknow Down Track Disrupted For Three Hours Half a Dozen Trains Late( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Hardoi News in Hindi: एक और जहां कोहरे ने ट्रेनों के पहियों में ब्रेक लगाए हैं वही रेलवे ट्रैक पर होने वाले हादसे भी ट्रेनों की गति को प्रभावित कर रहे हैं।शनिवार देर शाम हरदोई लखनऊ रेल मार्ग लगभग 3 घंटे तक प्रभावित रहा। रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आकर कट जाने से रेल ट्रैक 3 घंटे तक बाधित रहा।आरपीएफ व सिविल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल की लेकिन फॉरेंसिक टीम के पहुंचने तक रेलवे ट्रैक से शव को नहीं हटाया जा सका।दरअसल हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम से जुड़े मामलों में फॉरेंसिक टीम के द्वारा जब तक साक्ष्य नहीं जुटाये जाते हैं तब तक घटना स्थल को यथावत रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।ऐसे में पुलिस द्वारा फॉरेंसिक जांच के बाद शव को लगभग तीन घंटे बाद रेलवे ट्रैक से हटाया गया जिसके बाद हरदोई लखनऊ डाउन ट्रैक सुचारू रूप से संचालित हो सका। डाउन ट्रैक बाधित होने से शाहजहांपुर की ओर से आ रही आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हो गई। इनमें से वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल थी।

फोरेंसिक टीम व थाना पुलिस के देरी से पहुचने पर बाधित रहा ट्रैक

मुरादाबाद कंट्रोल रूम से रेलवे सुरक्षा बल हरदोई को शाम 7:15 पर सूचना प्राप्त हुई थी आंझी शाहाबाद और टोडरपुर के मध्य किलोमीटर संख्या 1200/22 के मध्य एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक संजीव कुमार हमराह कांस्टेबल मोहित कुमार के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए तथा शाहाबाद रेलवे सुरक्षा बल की चौकी पर तैनात कांस्टेबल राजेश मीणा को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए।घाने कोहरे के बीच हरदोई से रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक संजीव कुमार लगभग 8:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे जहां रेलवे सुरक्षा बल की चौकी शाहाबाद पर तैनात कांस्टेबल राजेश मीणा मौके पर मौजूद थे। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जब घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो पाया कि मृतक का शव किलोमीटर संख्या 1200/22- 24 के मध्य डाउन लाइन पर ट्रैक के बीच में पड़ा हुआ है।

इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा थाना शाहाबाद को घटना से अवगत कराया गया।लेकिन थाना शाहाबाद से फोर्स नहीं पहुचीं जिसके बाद बेहटा गोकुल के उप निरीक्षक बृजेश कुमार से ट्रैक क्लियर करने की बात कही तब उप निरीक्षक बृजेश कुमार जांच उपरांत ट्रैक क्लियर करने की बात रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक से कहीं जिसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मुरादाबाद कंट्रोल रूम को बता दिया गया।काफी देर तक जब शाहाबाद कोतवाली से फोर्स नहीं पहुंची तब पुनः शाहाबाद कोतवाल से फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन क्राइम मीटिंग में व्यस्त होने के चलते फोन नहीं उठ सका जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को मामले की जानकारी दी गई साथ ही अवगत कराया गया कि लगभग एक घंटे से अधिक होने पर भी ट्रैक बाधित है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई सूचना के बाद बेहटा गोकुल थाना से उप निरीक्षक बृजेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने तक शव को यथावत रहने की बात कही जिसके बाद घटनास्थल पर हरदोई से फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की फॉरेंसिक टीम की जांच पूरी होने ने बेहटा गोकुल थाना पुलिस द्वारा ट्रैक पर पड़े शव को रात 9:30 पर हटाया गया जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कंट्रोल को ट्रैक क्लियर होने की सूचना दी गई जिसके चलते हरदोई लखनऊ डाउन ट्रैक लगभग 3 घंटे से अधिक तक बाधित रहा। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बताया गया कि मृतक का नाम मगरे पुत्र प्रभु उम्र 65 वर्ष निवासी गांव चटिया धनवार थाना मंझिला का रहने वाला है।

मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता शाम से घर से गायब थे।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े रहने से बाधित हुए डाउन ट्रैक के चलते अमृतसर से चलकर दिल्ली के रास्ते सहरसा जाने वाली 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस शाम 7:45 से रात 9:27 तक घटनास्थल पर खड़ी रही, ट्रेन संख्या 12326 नंगलडैम कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस शाम 7:38 से 9:41 तक आंझी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, गाड़ी संख्या 12392 नई दिल्ली से चलकर राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस शाम 7:50 से रात 9:31 तक आंझी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।इसके साथ ही आंझी शाहबाद से लेकर टोडरपुर के मध्य 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस, 14308 बरेली प्रयागराज मुगलसराय एक्सप्रेस, 22546 देहरादून लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस भी घंटों शाहाबाद टोडरपुर के मध्य खड़ी रही।ट्रेनों के 3 घंटे तक खड़े रहने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा वहीं हरदोई स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्री लगातार ट्रेन की स्थिति को देखते व सहयोग केंद्र पर जानकारी लेते हैं नजर आए।

Tags:    

Similar News