Hardoi News: एसपी की कार्रवाई के बाद जागे थानेदार, पकड़े गए 6 शातिर चोर
After strictness of Superintendent of Police police came in action 6 thieves caught
Hardoi News: हरदोई जनपद में बढ़ी चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों के पेंच कसे थे। पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद पुलिस हरकत में आई। सण्डीला कोतवाली पर वादी वहीद अहमद पुत्र नफीश अहमद मोहल्ला सुम्बाबाग कस्बा व थाना सण्डीला द्वारा तहरीर दी गयी कि सुम्बाबाग में स्थित उनके बंद मकान का ताला तोडकर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सोने, चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये तथा सुम्बाबाग में ही नीतू अस्थाना पत्नी मनोज अस्थाना के बंद पडे मकान की बाउंड्री तोडकर मकान के अंदर से सोने चांदी के आभूषण नगदी चोरी कर ले गये। वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया।
Also Read
ऑपरेशन सुरंग के तहत टीमें हुई थीं गठित
चोरी की इन घटनाओं के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा ऑपरेशन सुरंग के तहत टीमों को गठित कर लगाया गया, पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच की गई जिसने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया व मुखबिरों को लगाया गया। इसी क्रम में 04 जुलाई को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तगण उन्नाव रोड़ पर नहर पुलिया के निकट मौजूद हैं।
मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उन्नाव रोड पर नहर पुलिया के निकट खडे 03 व्यक्तियों को पूछताछ हेतु पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर विनोद पुत्र रामपाल निवासी ग्राम वाहिदपुरवा थाना बेनीगंज, हरदोई, बाबू पुत्र लालता निवासी ग्राम कनौरा आन्ट थाना अतरौली हरदोई ,पप्पू पुत्र भिल्लर निवासी उन्नाव तिराहा थाना संडीला, हरदोई ज्ञात हुआ जिनकी जामा तलाशी में उनके कब्जे से 05 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 19 अदद बिछिया (सफेद धातु)एक अदद मंगलसूत्र (काला व पीले मोती से गुहा हुआ) व एक अदद हथफूल (सफेद धातू) बरामद हुये।
Also Read
जाने कहाँ की थी चोरियों
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से बरामद आभूषण के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह तीनों शातिर चोर गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे, इस शातिर गिरोह द्वारा 24 जून की रात्रि में थाना संडीला क्षेत्र के अंतर्गत सुम्बाबाग के निकट दो बंद घरों का ताला तोड़कर व दीवार फांदकर घर से आभूषण व नगदी चोरी की थी एवं 25 मार्च की रात्रि में थाना अतरौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम जुगराजपुर में एक बंद घर की दीवार में सेंध लगाकर घर से आभूषण व नगदी चोरी की गयी थी। जिसके संबंध में थाना अतरौली अभियोग पंजीकृत हैं। चोरी की गयी नगदी के विषय में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि चोरी की गई नगदी को आपस में बांट लिया गया जोकि खर्च हो चुकी है।
चोरों की पसंद बने मल्लवा में भी पुलिस ने दबोचे चोर
थाना मल्लावां क्षेत्रातंर्गत विगत दिनों में हुई चोरियों के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा ऑपरेशन सुरंग के तहत टीमों को गठित कर लगाया गया, इसी क्रम में 5 जुलाई को थाना मल्लावां पुलिस टीम थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में लगी थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे 03 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर उन्नाव से मल्लावां की तरफ आ रहे हैं। जिनके पास कुछ सामान भी हैं। मुखबिर खास की इस सूचना पर मल्लावां पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये सुल्तानपुर पुलिया पर पहुंचकर घेराबंदी कर चेकिंग प्रारंम्भ की गयी।
कुछ समय पश्चात एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति बांगरमऊ की तरफ से आते दिखायी दिये जिनको रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा मोटरसाइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को पकड लिया गया।
पकडे गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर सौरभ उर्फ मल्लई पुत्र उमाकान्त निवासी ग्राम सैदापुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव, चांदबाबू उर्फ चंदू पुत्र आयूब खाँ निवासी ग्राम बीबीपुर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर व आजाद उर्फ फुल्ला पुत्र साबुद्दीन निवासी ग्राम बीबीपुर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर ज्ञात हुआ। पुलिस गिरफ्त में आये तीनों लोगो की जामातलाशी में 44,000 रुपये नगदी, एक अदद मोबाइल, 02 अदद लोहे की सब्बल व एक अदद लोहे का कटर बरामद हुआ ।