Hardoi News: एकत्र नहीं हुए आधार तो निरस्त होगा जॉब कार्ड, घट रही मनरेगा श्रमिकों की संख्या

Hardoi News: सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरी के लिए बनाए गए जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद से जॉब कार्ड की संख्या दिन पर दिन घट रही है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-12-25 16:56 IST

हरदोई में घट रही मनरेगा श्रमिकों की संख्या (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार नए कदम उठाये जा रहे है। सरकार द्वारा अब तक कई ऐसे कदम उठाए गए हैं जिससे कि अब सीधे लाभार्थियों तक ही सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। सरकार की योजना में लगातार सरकार को अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं साथ ही भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भी पारदर्शिता जरूरी होती है। सरकार द्वारा अब मनरेगा मजदूरी के लिए बनाए गए जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके बाद से प्रदेश में बने जॉब कार्ड की संख्या दिन पर दिन घट रही है। अब तक बिना आधार के लिंक हुए जॉब कार्ड बने हुए थे जिसका दुरुपयोग जिम्मेदार करके सरकारी धन का ग़बन भी कर रहे थे। इसी को रोकने के लिए अब सरकार ने सभी जॉब कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। जॉब कार्ड आधार से जुड़ा न होने पर भुगतान नहीं होगा। हरदोई में भी मनरेगा के जॉब कार्ड को आधार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है लेकिन यह कार्य जॉब कार्ड धारकों के लिए आफत बन गई है। श्रमिकों के आधार कार्ड एकत्र न कर पाने पर मनरेगा के जिम्मेदार श्रमिकों के जॉब कार्ड को निरस्त कर दे रहे हैं।

रोज़ हो रहे हज़ारों जॉब कार्ड निरस्त

हरदोई जनपद में रोजगार गारंटी योजना की वेबसाइट पर 5 लाख 989 जॉब कार्ड प्रदर्शित हो रहे थे। लेकिन दिन पर दिन प्रदर्शित हो रहे जॉब कार्ड की संख्या घटती जा रही है। वर्तमान में जॉब कार्ड की संख्या 4 लाख 50 हज़ार के आसपास पहुंच गई है। आधार कार्ड एकत्र न होने पर प्रतिदिन 5 से 6000 जॉब कार्ड को जिला प्रशासन द्वारा निरस्त किया जा रहा है।

उपयुक्त मनरेगा रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन स्तर से मनरेगा श्रमिकों का आधार प्रमाणीकरण करवाने के निर्देश प्राप्त हैं। योजना में पादर्शिता लाने के लिए जॉब कार्ड धारक श्रमिकों का डाटा आधार से जोड़ा जा रहा है जिससे कि मनरेगा श्रमिकों को होने वाले भुगतान में पारदर्शिता लाई जा सके। शत प्रतिशत आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। सत्यापन करवाने के बाद ही आधार नंबर ना दे पाने वाले श्रमिकों के जॉब कार्ड को निरस्त किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News