Hardoi: लग्जरी कार किशोर को रौंदते हुए कंटेनर में घुसी, हादसे में दो की मौत
Hardoi: हरदोई में एक लग्जरी कार किशोर को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। इस हादसे में किशोर और कार सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई ।
Hardoi News: जिले में बीते 24 घंटे के अंदर दो बड़े सड़क हादसों में चार लोगों ने अपनी जान को गवा दिया है। हरदोई में कई ऐसे मार्ग है जो जानलेवा बनते जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन फिर भी उसका असर वाहन चालकों में देखने को नहीं मिल रहा है। प्रदेश में ज़्यादातर सड़क हादसे हरदोई में तेज गति को लेकर देखने को मिल रहे हैं।
हरदोई में एक लग्जरी कार किशोर को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। इस हादसे में किशोर और कार सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिनको उपचार के लिए शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई।
तार से बांधकर निकाला गया शव
हरदोई जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कोडा कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे एक किशोर को रौंद दिया इसके बाद सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में जाकर घुस गई। हादसे में सड़क किनारे चल रहे किशोर जमन निवासी सरैया थाना पिहानी और स्कोडा कार चला रहे अंशुमान अवस्थी निवासी इटौंजा थाना जनपद लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार मृतक अंशुमन की मां नीलम अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हालत को गंभीर देखते हुए शाहजहांपुर रेफर कर दिया। हादसा इतना भयावक था कि कार सवार अंशुमन के शव को कार से निकालने के लिए पुलिस को तार का प्रयोग करना पड़ा। पुलिस द्वारा अंशुमन के शव को तार में बांधकर कार से निकाला गया। पुलिस ने दोनों मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है। घटना की जानकारी लगते ही दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।