Hardoi News: मंत्रोच्चारण, हायतों के बीच सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह

Hardoi News Today: इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से हजारों बेटियों का विवाह कराये गये है और आज 871 बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जिसमें 852 जोडों का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से गायत्री पीठ के लोगों तथा 19 जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया गया।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-20 18:27 IST

Hardoi News Today Mukhyamantri Samuhik Vivah Karyakram Yojana 

Hardoi News in Hindi: आज आर0आर0 इण्टर कालेज परिसर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया तथा नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद दिया तथा उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश के गरीब, जरूरतमंद परिवारों के लिए चलायी गयी योजना है, जो बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद देती है। उन्होंने कहा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाकर लाभान्वित किया जा रहा है।

हजारों बेटियों के विवाह कराए गए है (Hardoi Samuhik Vivah Yojna)

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से हजारों बेटियों का विवाह कराये गये है और आज 871 बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जिसमें 852 जोडों का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से गायत्री पीठ के लोगों तथा 19 जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया गया। भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीडी कृषि कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता, समस्त बीडीओ, ईओ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News