Hardoi News: अगर 30 रुपए में खाना है मसाला डोसा, तो इस रेस्टोरेंट में जरूर जाएं
Hardoi News: हरदोई में एक रेस्टोरेंट है जहां शनिवार को महज़ 30 रुपए का मसाला डोसा ग्राहकों को दिया जाता है। मसाला दोसा की गुणवत्ता में कमी नहीं की जाती है।;
Hardoi News: आजकल व्यापार में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है। ऐसे में व्यापारी तमाम तरह के प्रलोभन अपने ग्राहकों को देते रहते हैं। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन छूट के साथ आकर्षक ऑफर भी दुकानदार अपने ग्राहकों को देते हैं। कपड़ों से लेकर खाने-पीने तक पर ग्राहकों को छूट दी जाती है। ऐसे ही हरदोई में एक रेस्टोरेंट है जहां शनिवार को महज़ 30 रुपए का मसाला डोसा ग्राहकों को दिया जाता है।
मसाला डोसा काफी स्वादिष्ट होता है और अन्य दिन की अपेक्षा शनिवार को बनाए जाने वाले मसाला दोसा में किसी भी प्रकार की कोई भी गुणवत्ता में कमी नहीं की जाती है। शनिवार को इस रेस्टोरेंट पर मसाला डोसा खाने वाले लोगों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले बढ़ जाती है। शहर में कई बड़े-छोटे रेस्टोरेंट है। इनके साथ कई ठेलों पर भी डोसा बिकता है लेकिन मसाला डोसा सब जगह अलग-अलग दामों पर ग्राहकों को दिया जाता है। मसाला डोसा के सबसे कम दाम 60 से 80 रुपए है। ऐसे में सप्ताह में एक दिन 30 रुपए में स्वादिष्ट मसाला डोसा खाने का आनंद ही कुछ और ग्राहकों को मिलता है।
इस रेस्टोरेंट में बिकता है सबसे सस्ता डोसा
शहर के रेलवे गंज में किंग फूड हब नाम से रेस्टोरेंट संचालित है। इस रेस्टोरेंट में प्रत्येक शनिवार को 30 रुपए में मसाला डोसा अपने ग्राहकों को दिया जाता है। रेस्टोरेंट के संचालक मनोज अग्रवाल ने बताया कि सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को 30 रुपए का डोसा ग्राहकों को देने के पीछे उनका कोई ऐसा खास उद्देश्य नहीं है। एक दिन बैठे-बैठे उनको यह ख्याल आया कि शहर में ग्राहकों को दिए जाने वाले मसाला डोसा की कीमत तो कुछ ऐसी रखी जाए कि कुछ नया हो तभी उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में बिकने वाले मसाला डोसा को 30 रुपए में बेचने का निर्णय लिया। रेस्टोरेंट संचालक बताते हैं कि वैसे तो उनके रेस्टोरेंट में लोगों का आना-जाना बना रहता है लेकिन शनिवार को मसाला डोसा खाने वाले लोगों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक होती है।
रेस्टोरेंट संचालक ने यह भी बताया कि शनिवार को ग्राहकों को मिलने वाले मसाला डोसा में किसी प्रकार का कोई भी समझौता नहीं किया जाता है। सोमवार से शुक्रवार तक ग्राहकों को दिए जाने वाले मसाले डोसे की भांति ही शनिवार को भी ग्राहकों को मसाला डोसा दिया जाता है गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी समझौता नहीं किया जाता है।रेस्टोरेंट के संचालक कहते हैं कि ग्राहक की हमारे लिए भगवान है और उनका उद्देश्य ग्राहकों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराना है जब ग्राहकों को स्वादिष्ट भोजन मिलेगा तो स्वयं ग्राहक उनके रेस्टोरेंट में आएंगे।