Hardoi News: सड़क निर्माण का स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री व सांसद ने किया भूमि पूजन, जल्द मिलेगी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत
Hardoi News: विधायक रजनी तिवारी व सांसद जयप्रकाश ने मार्ग के कार्य को शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया। साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार लगातार गरीब, असहायों और किसानों के हित को लेकर कार्य कर रही है।;
Hardoi News: आँझी से आलमनगर तक अब राहगीर आरामदायक सफर कर सकेंगे। अभी तक राहगीरों को इस मार्ग से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के लोगों की समस्या को ध्यान में देते हुए शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने इस मार्ग के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखा था।
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से मार्ग का सर्वे कराकर मार्ग निर्माण व चौड़ीकरण को लेकर शासन को मांग पत्र भेजा। शासन द्वारा आँझी आलमनगर मार्ग के निर्माण को लेकर स्वीकृति दे दी साथ ही 67 करोड़ों रुपए का बजट को भी स्वीकृति दे दी है। अब जल्द ही इस सड़क को बनाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
16 करोड़ की पहली किस्त हुई जारी
विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रजनी तिवारी के सार्थक पहल व सांसद जयप्रकाश की मेहनत रंग लाई और मार्ग के निर्माण को स्वीकृति मिलने के बाद शाहाबाद विधानसभा से विधायक रजनी तिवारी व सांसद जयप्रकाश ने मार्ग के कार्य को शुरू होने से पहले पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। साथ ही क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश की सरकार लगातार गरीब, असहायों और किसानों के हित को लेकर कार्य कर रही है। प्रदेश में लगातार नई सड़क को बनवाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिम्मेदारों को लगातार प्रदेश में सड़क के बनवाने और गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए जाते रहते हैं। आँझी से आलमनगर तक मार्ग के निर्माण व चौड़ीकरण से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।अभी तक मार्ग के जर्जर होने के कारण सीतापुर व मैगलगंज आदि जाने वालों को पिहानी होते हुए जाना पड़ता है। इस मार्ग के निर्माण के बाद इस मार्ग का सदुपयोग कर पाएंगे।
ज़िला शासन की ओर से शासन को सड़क निर्माण के लिए 67 करोड रुपए का बजट भेजा था जिसके सापेक्ष में 16 करोड़ का बजट भी जारी हो चुका है। जल्दी सड़क बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रजनी तिवारी व सांसद जयप्रकाश रावत ने जिम्मेदारों को सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने व समय से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।