Hardoi: बदमाशों ने युवक के हाथ पैर बांध कर की लूट, मोटरसाइकिल में लगाई आग, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi: हरदोई में एक ओर जहां चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ रही है वहीं बदमाशों का भी लगातार लोगों पर हमला बदस्तूर जारी है।;
Hardoi News: हरदोई में एक ओर जहां पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए नई-नई कवायदे शुरू कर रहे हैं साथ ही जनपद में अपराध को रोकने के लिए बैरिकेड की व्यवस्था भी की गई। पुलिस कर्मियों को लगातार गश्त करने बीट पर रात्रि में सतर्क रहने के निर्देश दिए लेकिन इन सब के बाद भी हरदोई में अपराध और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरदोई में एक ओर जहां चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ रही है वहीं बदमाशों का भी लगातार लोगों पर हमला बदस्तूर जारी है। हरदोई में बदमाशों ने एक बाइक सवार को घेर कर उसके साथ पहले तो मारपीट की जिसके बाद उसकी बाइक को आग लगाकर उसके साथ लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने चार लोगो को लिया हिरासत में
हरदोई जनपद में गुरुवार की रात सुरसा थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक युवक को घेर कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की उसके बाद उसको निर्वस्त्र कर हाथ पैर बांध दिए। लुटेरों द्वारा युवक की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया और युवक के जेब में रखे रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बदरुद्दीनपुर गांव के रहने वाले विनोद बीती रात अपनी मोटरसाइकिल से दुंदवल जा रहे थे कि तभी नहर के पास चार लुटेरों ने उनके साथ घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से विनोद बुरी तरह घायल हो गए। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विनोद को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने क्या कहा
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना में चार लोगो को नामजद किया गया है जिसमे ज्ञान सिंह रामशरण रामचरित्र व रामपाल शामिल है।आरोप है की चारों द्वारा विनोद को मारापीटा व उनकी बाइक जला दी।चारों आरोपी सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम दुंदवल के रहने वाले हैं। चारों नामित आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।