Hardoi News: कुंभ के लिए हरदोई डिपो से चलाई जाएंगी सौ से अधिक बसें, श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल

Hardoi News: यह बस सेवा यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी और उन्हें कुंभ मेले में जाने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी।कुंभ मेले के लिए भगवा बसें चलाने का निर्णय यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है और इससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-21 15:42 IST

Hardoi News ( Photo- Newstrack )

Hardoi News: कुंभ मेले के लिए हरदोई से भगवा बसें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह बसें हरदोई बस स्टेशन से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी और यात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचने के लिए सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेंगी।इस बस सेवा के शुरू होने से हरदोई और आसपास के जिलों के लोगों को कुंभ मेले में जाने के लिए आसानी होगी। बसें नियमित अंतराल पर चलाई जाएंगी और यात्रियों को उनकी सुविधा के अनुसार समय पर चलाई जाएंगी।भगवा बसें विशेष रूप से कुंभ मेले के लिए सजाई गई होंगी और उनमें यात्रियों की सुविधा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। \

यह बस सेवा यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी और उन्हें कुंभ मेले में जाने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी।कुंभ मेले के लिए भगवा बसें चलाने का निर्णय यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है और इससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। यह बस सेवा यात्रियों को कुंभ मेले में जाने के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी।

13 जनवरी को होगा पहला स्नान

महाकुंभ को लेकर परिवहन विभाग की तैयारियां जारी है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा हरदोई डिवीजन के डिपो से 410 भगवा रंग की बसों को प्रयागराज ले जाने के लिए तैयार किया जा रहा है। हरदोई में कुंभ में स्नान करने के लिए हरदोई डिपो से 110 बस,शाहजहांपुर से 103, कन्नौज से 35, सीतापुर से 91, गोला से 91 बस को रवाना किया जाना है। श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में बेहतर व्यवस्था मिल सके साथ ही बसों की ट्रैकिंग की जा सके इसलिए बसों में जीपीआरएस डिवाइस को भी लगाया जा रहा है।बसों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है बसों के टूटे शीशे सीटों को बदलने का कार्य किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार के असुविधा का सामना कुंभ में जाने के लिए ना करना पड़े। कुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा और इसका आयोजन 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।परिवहन विभाग श्रद्धालुओं को प्रयागराज में कुंभ तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है

Tags:    

Similar News