Hardoi News: लापरवाही! धुआँ निकलने के बाद भी चलती रही मालगाड़ी, मचा हड़कंप

Hardoi News: मंडल के रेलकर्मियों की लापरवाही के चलते एक लांगहॉल मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। हरदोई में लांगहॉल मालगाड़ी से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-10-29 13:08 IST

मालगाड़ी में धुंआ निकलते देख मचा हड़कंप (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: मंडल के रेलकर्मियों की लापरवाही से एक लांगहॉल मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। हरदोई में लांगहॉल मालगाड़ी से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। लखनऊ की ओर से आ रही लांगहॉल मालगाड़ी के कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर मालगाड़ी को जब अलग किया गया तो उसमें से तेज धुआँ निकलता दिखा। इसके बाद ट्रेन मैनेजर द्वारा लिखित मेमो देकर कौढ़ा स्टेशन मास्टर को मामले की जानकारी दी।

वैगन से धुआँ निकलने की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर द्वारा दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद वैगन से निकल रहे धुएं पर काबू पाया जा सका। लाँगहॉल मालगाड़ी के जिस वैगन से धुआँ निकल रहा था उसमें कोयला लदा हुआ था। जानकारों ने बताया कि रेलवे में यह कोई नई घटना नहीं है। दरअसल कोयला लोड होते समय गर्म होता है।

नियमतः कोयला लोड होने के बाद ट्रेन के संचालन से पहले उसे पर पानी का छिड़काव होने के बाद सुनिश्चित किया जाता है कि कोयला ठंडा हुआ है या नहीं। उसी के बाद ट्रेन का संचालन किया जाता है। परंतु लापरवाही के चलते कुछ रेलकर्मी पानी के छिड़काव के बाद ही ट्रेन को रवाना कर देते हैं जिसके चलते कोयले में उत्पन्न हुए घनत्व से कोयले में धुआं निकलने लगता है। हालांकि वैगन से निकल रहे धुएं से रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। हाल ही में आगरा के पाताललोक एक्सप्रेस में आग लगने से दो बोगी जलकर राख हो गई थी जिसके बाद से रेल प्रशासन रेलवे में आग से होने वाली घटना को लेकर काफी सक्रिय भी हैं।

लखनऊ में दिखा धुआँ निकलते, ट्रेनें हुई प्रभावित

लांगहॉल मालगाड़ी से धुआं निकलने की जानकारी जैसे ही रेल अधिकारियों को लगी वह मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि सूरतगढ़ जंक्शन से चलकर लखनऊ की ओर से आ रही लांगहॉल मालगाड़ी जिसमें जूबिलेंट ऑर्गेनाइजड लिमिटेड का कोयला लदा हुआ था। वैगन से धुआं निकलता देख उसको अप लाइन पर खड़ा किया गया। इसके बाद गार्ड के ब्रेक यान से पांचवें बॉक्सो जिसका नंबर जिसका नंबर एनएफ़आर 12050802503 के साउथ साइड से धुआं निकल रहा था।

मालगाड़ी के गार्ड अरविंद कुमार द्वारा रोजा से जानकारी की गई तो बताया गया कि मालगाड़ी का चार्ज लेते समय मालगाड़ी के इस वैगन से धुँआ निकलता दिखाई दिया था। इसके संबंध में स्टेशन मास्टर ट्रांसपोर्ट नगर को लिखित मेमो दिया गया था लेकिन उसके बाद भी स्टेशन मास्टर द्वारा मालगाड़ी को लाँग हॉल बनाकर चलाया गया। कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर जब लांगहॉल मालगाड़ी को अलग किया गया तो गार्ड के द्वारा चेक करने पर धुआँ और तेज गति से निकलता दिखाई पड़ा इसके बाद गार्ड द्वारा स्टेशन मास्टर कौढ़ा को लिखित मेमो दिया।

वैगन से धुआं निकलने की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लगभग 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही जिसके बाद ओएचई ब्लॉक मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा मालगाड़ी के वैगन से निकल रहे धुएं पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने वैगन से निकल रहे धुएं पर काबू पाया। लगभग चार घंटा 30 मिनट तक मालगाड़ी कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान रसोईया पायलट मालगाड़ी लगभग 1 घंटे 30 मिनट तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहे वहीं एक अन्य मालगाड़ी भी लगभग एक घंटा 10 मिनट तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

Tags:    

Similar News