Hardoi News: एक और बड़े हादसे के इंतज़ार में प्रशासन, जनपद में ओवरलोड का लगातार जारी खेल

Hardoi News: हरदोई जनपद में ओवरलोड वाहन सड़कों पर फ़र्राटा भर रहे हैं जो कि लोगों की मौत का कारण भी बन रहे हैं। हरदोई में पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने से लगातार ओवरलोड वाहन फराटा भरते नजर आ जाएंगे।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-07-09 17:18 IST

Hardoi News

Hardoi News: मल्लावा में डंपर से हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने ओवरलोड वाहनों को लेकर सख़्ती बरतने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हरदोई के मल्लावा में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया था। हरदोई के मल्लावा में ओवरलोड बालू लदे डंपर के अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलटने से आठ लोगों की मौत हुई थी। हादसे के बाद हरदोई जनपद में लगातार ओवरलोड वाहनों के सड़क पर लगातार दौड़ने के मामले और जिला प्रशासन पर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही न करने के आरोप लगे थे। हालांकि मल्लावां में बालू लदी ओवरलोड ट्रक को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने डंपर में लदी बालू को वैध बताते हुए ओवरलोड नहीं बताया था। हालांकि लगातार हरदोई जनपद में ओवरलोड वाहन सड़कों पर फ़र्राटा भर रहे हैं जो कि लोगों की मौत का कारण भी बन रहे हैं। हरदोई में पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने से लगातार ओवरलोड वाहन फराटा भरते नजर आ जाएंगे। हरदोई के जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को एक और मल्लावा जैसी बड़ी घटना का इंतजार है।

सोशल मीडिया पर ओवर लोड डंपर की फोटो हुई वायरल

ओवरलोड वाहन हरदोई के शहर से लेकर काशन तक जमकर फरता भरते हैं। ओवरलोड वाहन शहर के प्रमुख चौराहों या यह कह व्यस्ततम चौराहा से होकर आवागमन करते हैं। इन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड की तैनाती रहती है लेकिन कोई भी पुलिस का जिम्मेदार इन ओवरलोड वाहनो को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। पुलिस की आंखों के सामने से लगातार ओवरलोड वाहन सड़कों पर आवागमन करते रहते हैं। इसके पीछे लोग बताते हैं कि ओवरलोड वाहन को लेकर संबंधित लोगों को एक तय रकम प्रति माह दी जाती है। इस रकम के बदले नो एंट्री में एंट्री और ओवरलोड वाहनो को देख कर भी अनदेखी कर दी जाती है।

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक डंपर में ओवरलोड बालू लदी हुई है।यह है कि यह डंपर शहर के जिन्दपीर चौराहे से होते हुए सीतापुर रोड की ओर जा रहा था जिस समय यह डंपर चौराहे से सीतापुर की ओर जा रहा था तभी वहां पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही भी खड़े थे ना ही उन्होंने ओवरलोड डंपर को रोकने का प्रयास किया और ना ही फोटो खींचकर चालान किया।लोगों का कहना है कि यदि लोग आवश्यक कार्य से आते जाते हैं या मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए अपने वाहन फुटपाथ पर खड़ा कर देते हैं तो ट्रैफिक पुलिस हरदोई पुलिस वाहनों का चालान कर देती है। जबकि लोगों के लिए मौत का कारण बन रहे ओवरलोड वाहन पुलिस के सरपरस्ती में फ़र्राटा भर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हरदोई पुलिस और जिला प्रशासन को एक और मल्लावा जैसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है

Tags:    

Similar News