Hardoi News: पुलिस ने मुठभेड़ में चोर गैंग के सरग़ना को किया गिरफ़्तार, तीन सिपाही भी घायल

Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में चोरों के गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया गया है। गैंग के सरगना को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-12-15 11:01 IST

हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में चोर गैंग का सरग़ना गिरफ़्तार (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: पुलिस द्वारा मुठभेड़ में चोरों के गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। गैंग के सरगना के पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होने के चलते मौके से भाग नहीं सका। इसके बाद पुलिस में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा घायल चोर गैंग के सरगना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गैंग के सरगना द्वारा भी पुलिस टीम पर भागने के उद्देश्य से पहले फायर की गई थी जिसमें दो से तीन पुलिस के सिपाही भी घायल हुए है जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सांडी रोड पर पूर्व में पकड़े गए तीन चोरों के सरग़ना पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम भी दे चुके हैं उसके आने जाने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा फरार हुए बदमाश की तलाश में कमिंग शुरू कि थी इसी दौरान मिलन ढाबा के पीछे पुलिस टीम से अपने आप को घिरता देख चोरों के गैंग के सरगना द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में चोरों के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है।

हरदोई व कन्नौज में दर्ज है दर्जनों मामले

जनपद में दिन पर दिन चोरी की घटना बढ़ती जा रही थी जो पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थी। लगातार घटनाओं से महकमें में हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी द्वारा जनपद में अपराध पर लगाम लगाए जाने के निर्देश जिम्मेदारी को दिए गए थे। इसके निर्देशन में बीती रात शाहाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शाहाबाद के सांडी रोड पर पूर्व में पकड़े गए चोरो का सरग़ना बाइक से कहीं आ जा रहा हैं। पुलिस द्वारा रात में कॉमिं्बग की गई जिसमें ग्राम दिलावरपुर के निकट मिलन ढाबा के पीछे मोटरसाइकिल सवार चोरों के गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घिरा देख उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायर की गई।

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त कमरुल पुत्र अन्न निवास ग्राम काजीपुर थाना बिलग्राम को गिरफ्तार किया है। शातिर अभियुक्त के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी इसके उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं साथ ही चोरी का आभूषण एवं मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए शातिर कमरुल के विरुद्ध हरदोई जनपद व कन्नौज में चोरी व गैंगस्टर एक्ट के करीब दो दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं। मुठभेड़ की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए है जिनका भी उपचार ज़िला अस्पताल में कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News