Hardoi News: लाउडस्पीकर को लेकर सख्त हुई पुलिस, धार्मिक-सार्वजनिक स्थानों पर की गयी कार्यवाही

Hardoi News:जनपद में एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा जनपद भर में बने धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर को लेकर जांच की गई।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-11-27 14:46 IST

हरदोई में लाउडस्पीकर को लेकर सख्त हुई पुलिस (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: शासन के निर्देश पर जनपद में एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। हरदोई पुलिस द्वारा जनपद भर में बने धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर को लेकर जांच की गई। पुलिस ने इस दौरान धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे कई लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया।

प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर शासन द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों में प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही लाउडस्पीकर लगाया जा सकता था। वहीं लाउडस्पीकर की आवाज व उनकी संख्या को निर्धारित किया गया था। शासन द्वारा एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश प्रदेश भर की पुलिस को दिए गये थे। उसी क्रम में हरदोई की पुलिस द्वारा भी अभियान चला कर बड़ी कार्यवाही की गई है।

जारी रहेगा अभियान

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस द्वारा जनपद के धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थान पर लगे लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारित करने वाले यंत्रों की जांच सुबह 5 से की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में लगे 687 लाउडस्पीकर में से 320 को चेक किया गया। 40 लाउडस्पीकर जो मानक के अनुसार नहीं चल रहे थे उनको मानक के अनुसार कराया गया। जिस स्थान पर एक की बजाय दो लाउडस्पीकर लगे थे उनको उतरवाने का कार्य किया गया। जनपद में यह प्रक्रिया अभी निरंतर चलेगी।

Tags:    

Similar News