Hardoi News: पुलिस ने युवक की कर दी बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
Hardoi News: सोशल मीडिया पर एक पुलिस की बर्बरता का वीडियो युवक द्वारा वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में युवक दर्द से करहाते हुए पुलिस की बर्बरता बयाँ की है।;
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: अधिकारियों से मिले अपराधियों के साथ सख़्ती बरतने के आदेश को हरदोई पुलिस अब सभी पर अमल करती है। अपराधी हो या ना हो पुलिस अगर शिकायत पर पहुंची है तो पुलिस उसकी बेरहमी से पिटाई कर दे रही है। सोशल मीडिया पर एक पुलिस की बर्बरता का वीडियो युवक द्वारा वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में युवक दर्द से करहाते हुए पुलिस की बर्बरता बयाँ की है। हालांकि पुलिस की बर्बरता का यह कोई नया मामला नहीं है। अभी कुछ ही दिन पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस कर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए बैंक कर्मी के साथ कोतवाली में जमकर मारपीट की थी। इसके बाद उस पर धारा 151 का अभियोग पंजीकृत कर दिया।
हालांकि यह मामला जब तूल पकड़ा तो पुलिस ने अपनी साँख बचाने के लिए 6 पुलिस कर्मियों में से मुख्य आरोपी को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी पुलिस कर्मी पर कोई भी दंडात्मक करवाई जिम्मेदारों द्वारा नहीं की गई है। यह मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि पुलिस बर्बरता का एक और नया मामला सामने आ गया। पुलिस ने एक युवक को पहले गांव में पीटा जिसके बाद थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की। जब हालत बिगड़ी तो जिम्मेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया। अस्पताल में भर्ती युवक ने वीडियो बनाकर पुलिस के बर्बरता बयाँ की।
पुलिस कर रही मामले की जाँच
मामला बेहटागोकुल थाना क्षेत्र का है जहां सबीरपुर निवासी प्रताप की पत्नी सावित्री ने यूपी 112 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका रिश्तेदार दारा सिंह पुत्र सूरज सिंह दारू पीकर उसके साथ मारपीट और बवाल कर रहा है। इस शिकायत पर 112 गांव पहुंची और दारा सिंह को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई पुलिस हिरासत में आए दारा सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद पुलिस द्वारा उसे सीएचसी टोडरपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज में उसे दवा दिला दी। इसके बाद दारा सिंह के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पुलिस द्वारा दारा सिंह को उनके साथ ले जाने के लिए कह दिया गया।
दारा सिंह अपने परिजनों के साथ घर चला गया लेकिन अचानक रविवार की सुबह उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई जिसके चलते उसे बावन सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है जिसमें दारा सिंह ने पुलिस की बर्बरता का जिक्र किया है। दारा सिंह ने वायरल वीडियो में कहां की पहले प्रताप शिकायतकर्ता महिला का पति ने उसके साथ जमकर गांव में मारपीट की उसके बाद पुलिस ने उसकी पिटाई। गांव में की दारा सिंह ने वायरल वीडियो में दारा सिंह ने करते हुए अपने साथ हुई बर्बरता बयान की है।
वायरल वीडियो में दारा सिंह को देखकर साफ समझा जा सकता है कि किस तरह शिकायतकर्ता महिला के पति व पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकार हरपालपुर ने कोतवाल बेहटा गोकुल से जानकारी ली जिस पर पुलिस में बताया कि दारा सिंह को थाने लाया गया था। जहां उसके सीने में दर्द की शिकायत पर उसे टोडरपुर सीएससी भेजा गया था। क्षेत्राधिकार हरपालपुर विनोद कुमार दुबे ने कहा कि सारे मामले की जांच निष्पक्षता के साथ कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।