Hardoi News: हरदोई में छोड़े गए आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन का भी हुआ प्रयोग, जाने वजह

Hardoi News: जनपद हरदोई के पुलिस कर्मचारियों को शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।;

Update:2023-06-27 12:46 IST
Hardoi news (photo: social media )

Hardoi News: आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हरदोई व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में जनपद हरदोई में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं अराजकतत्वों से निपटने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में बलवा ड्रिल का आयोजन कराया गया। इस ड्रिल में पुलिस लाइन के पुलिस बल के अलावा जनपद हरदोई के थाना प्रभारी, स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं फायर ब्रिगेड ने प्रतिभाग किया। जनपद हरदोई के पुलिस कर्मचारियों को शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर व प्रतिसार निरीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

दंगाइ बनकर आए थे पुलिस कर्मी

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा कराई गई मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मी दंगाइयों की पोशाक में उपद्रवी बंद कर पहुंचे थे। जहां दंगा नियंत्रण कर रहे पुलिसकर्मियों से उनकी मुठभेड़ होती है जिसके बाद पुलिस द्वारा दंगाइयों पर बल प्रयोग कर खदेड़ा जाता है।मॉक ड्रिल में पुलिस को किस प्रकार से दंगाइयों पर काबू पाना है इसको लेकर प्रशिक्षित किया गया वही घायल हुए दंगाइयों को कैसे स्ट्रेचर की मदद से अस्पताल पहुंचाना है,आंसू गैस के गोले उसको किस प्रकार छोड़ना है।

दमकल कर्मियों को आदेश मिलने के बाद किस तरह से वाटर कैनन का प्रयोग करना है। इन सब को लेकर प्रशिक्षित किया गया। पुलिस द्वारा की जाने वाली मॉक ड्रिल पुलिस लाइन क्षेत्र के पास रह रहे लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। मॉक ड्रिल के दौरान प्रयोग होने वाले आंसू गैस के गोले हवा के साथ सड़क से निकलने वाले लोगों व आसपास रह रहे लोगों के लिए मुसीबत बन जाती हैं। राहगीरों व आसपास रह रहे लोगों को काफी देर तक आंखों में जलन व आंसुओं की समस्या बनी रहती है।

Tags:    

Similar News