Hardoi News: किसानों को बड़ी राहत, 3 करोड़ रुपए का बिजली बिल हुआ माफ़
Hardoi News: जनपद के किसानों का वर्ष 2023 का बिजली बिल माफ होगा। बिजली का बिल माफ होने के साथ ही किसान एक मुश्त समाधान योजना का भी लाभ ले सकेंगे।;
Hardoi News:जिले में सरकार द्वारा किसानों को बड़ी राहत दी गई है। हरदोई में किसानों का बिजली का बिल माफ होगा जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य करती रहती है साथ ही किसानों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास करती रहते हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में सरकार किसानों को बड़ी से बड़ी राहत देने के लिए काम कर रही है। जनपद के किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। जनपद के किसानों का वर्ष 2023 का बिजली बिल माफ होगा। बिजली का बिल माफ होने के साथ ही किसान एक मुश्त समाधान योजना का भी लाभ ले सकेंगे। किसानों का करोड़ों रुपए बिजली बिल बकाया है। ऐसे में बिजली का बिल माफ होने से किसानों को राहत मिलेगी।
इस तारीख़ के बाद का माफ़ होगा बिल
जनपद के लगभग 6000 किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है।सरकार ने जनपद के 6000 किसानों का बिजली का बिल माफ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।जनपद में किसानों पर इस वर्ष में अब तक करीब 3 करोड रुपए बिजली का बिल बकाया था।जनपद में एक मुश्त समाधान योजना का भी लाभ ले सकते हैं। सरकार द्वारा किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन शासन की ओर से उसका अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। लेकिन अब शासन द्वारा किसानों को मुफ्त बिजली देने का आदेश जारी हुआ है। जिसके बाद जनपद के विद्युत विभाग ने किसान का विद्युत बिल माफ कर दिया है।
किसानों को 31 मार्च 2023 के बाद निजी नलकूप कनेक्शन पर यह सुविधा दी गई है। 31 मार्च 2023 से पूर्व दिन किसानों का बिजली का बिल बकाया है वह एक मुफ्त समाधान योजना के तहत अपने बिल पर छूट प्राप्त कर सकते हैं। जनपद में लगभग 6035 निजी नलकूप कनेक्शन धारक है जिन पर विभाग का 16. 65 करोड रुपए बिजली का बिल बकाया है।विद्युत विभाग द्वारा निजी नलकूप कनेक्शन धारकों से फिक्स चार्ज के रूप में 550 रुपए प्रतिमा बिजली का बिल लिया जाता है।
अप्रैल से लेकर दिसंबर तक 6035 किसानों पर 3 करोड रुपए का लगभग बिल बकाया है। बिजली का बिल माफ होने से किसानों को काफी हद तक राहत मिलेगी।अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि जिस किसान का निजी नलकूप उपभोक्ताओं पर पुराना बिल है वह रविवार की शाम तक ओटीएस योजना के तहत छूट प्राप्त कर सकते हैं। जनपद में 2246 विद्युत वितरण खंड प्रथम में निजी नलकूप धारक हैं, विद्युत वितरण खंड द्वितीय में 1263, विद्युत वितरण खंड शाहाबाद में 1874, विद्युत वितरण खंड संडीला में 652 निजी नलकूप कनेक्शन धारक है।