Hardoi News: सांडी की 25 करोड़ से सुधरेगी दशा, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर
Hardoi News: ग्रामीण क्षेत्र के हालात में सुधार देखने को मिलेगा। 15वें वित्त आयोग की मध्य से एक करोड़ 19 लाख 51 हजार रुपए से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य कराए जा चुके हैं।
Hardoi News: हरदोई में क्षेत्र पंचायत समिति की आयोजित की बैठक में राज्य वित्त और 15वें वित्त आयोग के अनुपूरक बजट से 25.95 करोड रुपए से गांव में काम कराए जाने पर सहमति बन गई है। लगातार प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर जोर दे रही है। हर नगर पंचायत नगर निगम में करोड़ों रुपए की धनराशि को शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की दुर्दशा को संवारा जा सके। लगातार क्षेत्र पंचायत में भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्य को लेकर बीडीसी सदस्यों से सुझाव व प्रस्ताव मांगे गए थे जिन पर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में मोहर लग गई है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र के हालात में सुधार देखने को मिलेगा। अब तक 15वें वित्त आयोग की मध्य से एक करोड़ 19 लाख 51 हजार रुपए से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य कराए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र की गलियों सड़कों नालियों का जीर्णोद्धार हुआ है वहीं प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की गई है।
जर्जर विद्युत लाइन होगी दुरुस्त, लगेगा ट्रांसफार्मर
सांडी विकासखंड में क्षेत्र पंचायत समिति की हुई बैठक में 15वें वित्त आयोग के अनुपूरक बजट से 25.95 करोड रुपए से गांव में विकास कार्य कराए जाने पर सहमति बनी है। ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार राजपूत ने कहा कि आवास की पात्रता सूची जल्द बनाई जाए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके। इसके साथ ही पात्रता सूची बनाने में विशेष ध्यान रखा जाए जिससे पात्रों को आवास से वंचित न होना पड़े। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में खंड विकास अधिकारी उदयवीर दुबे ने पिछली बैठक के कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 15वें वित्त आयोग की मध्य से 91 लाख 18 हजार और राज्य वित्त आयोग की मदद से 1467000 से काम कराए जाने की बात कही है।
खड़ंजा का भी होगा काम
उदयवीर ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि अनुपूरक बजट के लिए राज्य वित्त आयोग की मदद से 11 करोड़ 28 लख रुपए और 15 वित्त आयोग में 14 करोड़ 67 लाख रुपए के कार्य योजना बनाने पर सहमति बनी है। इस कार्य योजना में खड़ंजा लाइट लगवाने का काम कच्चे मार्ग का पक्के मार्ग में करवाने का कार्य कराया जाएगा। वहीं विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ दयानंद शर्मा ने बैठक में बताया कि गांव में जर्जर लाइन अभी शेष हैं। मोहम्मद्दीनपुर में लाइन व बखरिया में ट्रांसफार्मर जल्द लगवा दिया जाएगा। इस बैठक में परसोली के मजरा खेरापूर्वा में मिट्टी व खड़ंजा का काम करने का प्रस्ताव भी रखा गया।