Hardoi News: सांसद ने सदन में उठाया सांडी रेल लाइन का मुद्दा, रेल मंत्रालय से बजट की स्वीकृती का इंतज़ार

Hardoi News: रेल मंत्री ने हरदोई गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन को शीघ्र मंजूरी दिए जाने का आश्वासन सांसद को दिया है जिसके बाद सांसद द्वारा रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया गया।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-06 16:24 IST

 Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर सांडी रेल लाइन को लेकर लोगों की आस जाग गई है। सदन में हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत ने सांडी रेल लाइन का मुद्दा उठाते हुए जल्द कार्य शुरू कराने की मांग रेल मंत्री से की है। रेल मंत्री ने हरदोई गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन को शीघ्र मंजूरी दिए जाने का आश्वासन सांसद को दिया है जिसके बाद सांसद द्वारा रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया गया। वर्ष 2019 से हरदोई गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन को लेकर कवायद चल रही है।कई बार इस रेल लाइन को बनवाने के लिए सर्वे भी हुआ लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा जिसके बाद रेल लाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉक्टर पंकज त्रिवेदी ने पत्राचार किया जिसमें जानकारी प्राप्त हुई की सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है।

रेल मंत्रालय को बजट स्वीकृति के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। हरदोई से गुरसहायगंज वाया सांडी होते हुए लगभग 64 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को बिछाया जाना है।हरदोई गुरसहायगंज रेल लाइन के बिछ जाने से हरदोई व उसके आसपास के क्षेत्र से कानपुर जाने वाले व्यापारियों को काफी बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक व्यापारियों को परिवहन विभाग के साथ अन्य वैकल्पिक संसाधनों से कानपुर की यात्रा करनी पड़ती है।सांडी रेल लाइन लगातार भारतीय रेल की पिंक बुक में भी शामिल है। ऐसे में अब एक बार फिर लोगों को जल्द ही सांडी रेल लाइन के निर्माण के शुरू होने की उम्मीद है।

रेल लाइन को लेकर बढ़ गया बजट

हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत समय-समय पर हरदोई गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन के निर्माण को लेकर प्रयास कर रहे हैं।हाल ही में रेल मंत्री से मुलाकात कर पत्र सौंप कर जल्द कार्य शुरू कराने की मांग की थी साथ ही लोकसभा चुनाव में सांसद जयप्रकाश रावत ने सांडी रेल लाइन के निर्माण को प्राथमिकता में गिनाया था। हरदोई गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन वर्ष 2018, 19, 20, 21, 22, 23 में 59.30 किलोमीटर की स्वीकृति प्रदान हुई थी इसके लिए 1302 करोड रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया था। वर्ष 2023 में उक्त बजट रेल लाइन की प्रस्तावित दूरी को बढ़ा दिया गया। 2023 में प्रस्तावित रेल लाइन की दूरी 63.70 किलोमीटर और प्रस्तावित बजट 1302 करोड़ से बढ़कर 1481 करोड़ कर दिया गया था।

हरदोई गुरसहायगंज रेल लाइन भारतीय रेल की पिंक बुक में लगातार शामिल है। वर्ष 2021 में दिल्ली की एक कंपनी ने रेल लाइन का ड्रोन से फाइनल लोकेशन सर्वे कराया था। सर्वे के लिए मंत्रालय की ओर से 74 लाख रुपए की धनराशि भी आवंटित की गई थी। रेल लाइन का जनवरी 2022 में सीमांकन भी कराया गया। सीमांकन के दौरान सांडी के परसापुर, नेकपुर,मुरौली, भीखपुर, कुंवारीयापुर आदि गांव में रेल विभाग की ओर से पोल को लगाकर किसानों को खेती न करने के निर्देश जारी किए गए थे। हरदोई गुरसहायगंज रेल लाइन को लेकर अब अंतिम बजट की स्वीकृति का इंतजार है। रेल लाओ संघर्ष समिति के पत्र पर मंत्रालय की ओर से प्राप्त जवाब में बताया गया था कि रेल लाइन परियोजना से संबंधित सारी औपचारिकता पूरी कर फाइनल रिपोर्ट उत्तर रेलवे के चीफ इंजीनियर ने स्वीकृति प्रदान करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में वित्तीय स्वीकृति रेल मंत्रालय को भेज दी है। रेल मंत्रालय से वित्तीय स्वीकृति मिलते ही उक्त रेल लाइन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News