Hardoi News: यात्रियों की कम नहीं हो रही मुसीबतें, स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल, वेटिंग का भी नहीं मिल रहा टिकट

Hardoi News: दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर घर लौटने के लिए यात्रियों की मारामारी मची हुई है। रेल प्रशासन ने दो एसी स्पेशल ट्रेन को संचालित किया। लेकिन फिर भी यात्रियों को राहत नहीं मिली।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-11-05 12:29 IST

स्पेशल ट्रेनों में नहीं मिल रहा वेटिंग का टिकट (सोशल मीडिया)

Hardoi News: दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर घर लौटने के लिए यात्रियों की मारामारी मची हुई है। रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को देखते हुए आनंद विहार से लखनऊ व आनंद विहार से वाराणसी के बीच दो एसी स्पेशल ट्रेन को संचालित करने का निर्देश जारी किया था। जैसे ही रेल प्रशासन द्वारा दो स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी गई। वैसे ही दोनों स्पेशल ट्रेनों में एक दिन बाद ही वेटिंग व नो रूम की स्थिति बन गई। इस स्थिति से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेल यात्रियों को घर वापसी के लिए अभी और स्पेशल ट्रेनों का इंतजार है।

हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग टिकट रेल यात्रियों को मिल रही है जबकि स्लीपर क्लास की बात की जाए तो कई ट्रेनों में वेटिंग तक स्लीपर में रेल यात्रा को नहीं मिल रही है। रेल प्रशासन ने उम्मीद जताई थी कि रेल यात्रियों को दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी लेकिन यात्रियों को राहत नहीं मिल सकी है। घर वापसी के चाह ऐसी है कि लोग फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 15 प्रतिशत अधिक किराया देकर टिकट बुक करा रहें है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा उत्तराखंड से त्योहार पर हरदोई आने वाले रेल यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है क्योंकि हरदोई के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड में रहकर कंपनियों में काम करते हैं और त्योहार पर अपने परिजनों के साथ त्यौहार मनाने के लिए वापस आते हैं।

लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली इस ट्रेन में वेटिंग भी फ़ुल

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को राहत देने के लिए चलाई गई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में भी यात्रियों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है जबकि एक ट्रेन में रेल यात्रियों को 3 एसी इकोनॉमी में वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है। 04493 लखनऊ से चलकर आनंद विहार जाने वाली गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जो कि लखनऊ से 12 नवंबर को चलेगी उसमें रेल यात्रियों को 3 एसी इकोनॉमी में वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है।

04494 आनंद विहार से चलकर लखनऊ जाने वाली गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में रेल यात्रियों को 3 एसी इकोनॉमी में 40 वेटिंग मिल रही है। रेल प्रशासन द्वारा चलाई गई दूसरी फ़ेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04497 बनारस से आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में रेल यात्रियों को फिलहाल थोड़ी राहत जरूर है 12 नवंबर को संचालित होने वाली इस ट्रेन में रेल यात्रियों को थ्री एक इकोनॉमी में 10 व सेकंड एसी में दो बर्थ अभी उपलब्ध है।

वहीं 04498 आनंद विहार से चलकर बनारस जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जो की 11 नवंबर को संचालित होगी उसमें 3 एसी इकोनॉमी में 39 वेटिंग मिल रही है जबकि सेकंड एसी में 21 वेटिंग रेल यात्रियों को मिल रही है। ऐसे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में नो रूम व वेटिंग मिलने से रेल यात्रियों को मायूसी हाथ लग रही है। रेल यात्रियों में रेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालित की जाए।

Tags:    

Similar News