Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक ने किया बीती रात किया कई थाना क्षेत्रों का निरीक्षण, दिए निर्देश
Hardoi Police News: बीती देर रात पड़ रहे भीषण कोहरे में पुलिस अधीक्षक के लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में भ्रमण से महकमें में हड़कंप मच गया।;
Hardoi Superintendent of Police Inspected Many Police Station Areas
Hardoi News in Hindi: हरदोई पुलिस अधीक्षक रविवार सोमवार की देर रात जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा लेने निकले। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कई थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारि द्वारा भी क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों की जांच की गई। हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चल रही पीआरवी की गाड़ियों को भी चेक किया गया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए।हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा बालामऊ में स्टेशन रोड पर सर्राफा कारोबारी के प्रतिष्ठान में हुई चोरी के बाद रात में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कोहरे में पुलिस अधीक्षक ने जांची सुरक्षा
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सवायजपुर क्षेत्र अंतर्गत रात्रि भ्रमण के दौरान पीआरबी वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक आफ इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्फा बीटा टीम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सांडी थाना क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया जहां अल्फा बीटा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के निर्देश जारी किए।
बीती देर रात पड़ रहे भीषण कोहरे में पुलिस अधीक्षक के लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में भ्रमण से महकमें में हड़कंप मच गया। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नुमाइश चौराहे पर रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को भी चेक किया साथ ही विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए।