Hardoi: जल्द ही शहर में रहने वाले गरीबों के सर पर होगी छत, PM आवास योजना की वेबसाइट हुई शुरू
Hardoi:जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सुधाकांता मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की वेबसाइट खुल गई है।;
Hardoi News: जनपद में आप जल्द ही नगरीय क्षेत्र में रहने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 योजना के तहत आवेदन करने के लिए अपनी वेबसाइट को खोल दिया है अब शहर में रहने वाले बेघर लोगों के सर पर भी छत होगी इसके लिए अब लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन में कई शर्तें भी रखी गई है ऐसे में मानकों को ध्यान में रखते हुए शहर में रहने वाले बेघर लोग इस योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
शहर में रहने वाले गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का काफी लंबे समय से इंतजार था जो कि अब पूरा हो गया है समय-समय पर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना से हजारों लाभार्थियों को लाभान्वित करने का कार्य सरकार द्वारा किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट का शुभारंभ होने के साथ ही प्रधानमंत्री योजना शहरी की अन्य योजनाओं का भी लाभ जनपद के लोग प्राप्त कर सकते हैं।
2.50 लाख तक मिलता है रुपया
जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सुधाकांता मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की वेबसाइट खुल गई है। योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के आवास स्कीम एवं पात्र लाभार्थी इस योजना में आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में लाभार्थी कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं योजना में सब्सिडी स्कीम भी लागू है। प्रधानमंत्री आवास योजना नगरिया 2.0 के तहत आवास का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड बैंक पासबुक आय प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति के होने पर जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों के पास आवास के लिए भूमि होना भी आवश्यक है जिसके एवज में लाभार्थी को योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। लाभार्थी की सालाना आय ₹3 लाख तक होनी चाहिए। सुधाकांत मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदन की जांच के उपरांत पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा। जनपद में दो श्रेणियां के अंतर्गत ही आवेदन हो रहे हैं।