Hardoi News: चोरों ने दस लाख से अधिक के माल व नगदी पर हाथ किया साफ़, मचा हड़कंप
Hardoi News: बीते दो दिन पूर्व सांडी में सोने चांदी की दुकान से 50 लाख से अधिक की हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली थे की चोरों ने पाली में लाखों की चोरी को एक बार फिर से अंजाम दे दिया है। चोरों ने चाय की गुमटी तक को नहीं छोड़ा।;
Hardoi News: पुलिस भले ही एनकाउंटर पुलिस बन गई हो लेकिन हरदोई में अपराध कम नहीं हो रहे हैं। बीते कुछ माह में एक के बाद एक घटनाओं ने जनपद को हिला कर रख दिया है। जनपद में चोरी लूट अपहरण, गैंगरेप, टप्पेबाज़ी की घटनाएं अब आम हो गई हैं। जनपद में कानून व्यवस्था संभालने वाले हाकीम लगातार पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा तो दिला रहे हैं। लेकिन धरातल पर लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं।
कानून व्यवस्था व राजनीतिक दबाव में कई दरोगाओं के तबादले हुए लेकिन हालात जज के तस बने रहे। बीते दो दिन पूर्व सांडी में सोने चांदी की दुकान से 50 लाख से अधिक की हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली थे की चोरों ने पाली में लाखों की चोरी को एक बार फिर से अंजाम दे दिया है। चोरों ने चाय की गुमटी तक को नहीं छोड़ा। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की तफ़तीश में एक बार फिर जुट गई है।
50 हज़ार नगद ले गए चोर
बीते कई दिनों से कोहरा चरम सीमा पर है। ऐसे में चोर व अराजकतत्व सक्रिय हो जाते हैं। कोहरे का फायदा उठाते हुए पाली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के बगल की मार्केट में बनी है जहाँ मोहल्ला मलिकाना निवासी मलिक हमीद उर्फ़ शानू पुत्र मलिक मोहम्मद की मोबाइल की दुकान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया।चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में रखे मोबाइल, टैबलेट समेत कुल 10 लाख रुपए का सामान व मोबाइल शॉप में रखे ₹50000 नगद को लेकर फरार हो गए। चोरों ने पास में रखी एक चाय की गुमटी को भी नहीं छोड़ा।
चोरों ने गुमटी का ताला तोड़ उसमें भी रखे सामान पर अपना हाथ साफ किया। घटना की जानकारी लगते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई। पाली थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।